उत्तराखंड: एक सीओ के भरोसे 15 थाने और सात चौकियां

पिथौरागढ़। सीमांत जिले पिथौरागढ़ की सीमा चीन और नेपाल सीमा से लगी है। राजस्व क्षेत्र से जिले के कई गांवों को रेगुलर पुलिस में शामिल कर दिया गया है। विभाग में पदों के रिक्त होने से कानून व्यवस्था बनाए रखने में दिक्कत हो रही है। जिले में सीओ, इंस्पेक्टर, एसआई, अपर एसआई, हेड कांस्टेबल, कांस्टेबल के पद रिक्त चल रहे हैं। जिले में एसआई के 69 पद स्वीकृत हैं। इसके सापेक्ष 43 कार्यरत और 39 पद रिक्त हैं।

आरक्षी नागरिक पुलिस के 361 पद के सापेक्ष 149 कार्यरत हैं और 212 पद रिक्त चल रहे हैं। आरक्षी सहायक के 148 के सापेक्ष 12 कार्यरत हैं। निरीक्षक 10 के सापेक्ष आठ कार्यरत हैं। सीओ के दो पद स्वीकृत हैं जिसके सापेक्ष दो कार्यरत हैं। इसके अलावा सीओ ऑपरेशन का पद भी रिक्त चल रहा है।

595 गांव शामिल हुए हैं रेगुलर पुलिस में
पिथौरागढ़। अंकिता भंडारी हत्याकांड के बाद जिले के 595 गांव और तोक राजस्व पुलिस से रेगुलर पुलिस में शामिल हुए हैं। पदों के रिक्त होने के कारण कानून व्यवस्था बनाए रखने में पुलिस को दिक्कतें हो रही हैं।

ये जिम्मेदारी है सीओ के पास
सीओ ट्रैफिक, लोकसभा चुनाव नोडल, पुलिस अभियान के नोडल, सीओ लाइन, तीन सर्कल की जिम्मेदारी, स्ट्रांग रूम की सुरक्षा सहित कई अन्य कार्यों की जिम्मेदारी एकमात्र सीओ के पास है।

रिक्त पदों की सूचना लगातार मुख्यालय स्तर को भेजी जा रही है। शीघ्र नियुक्ति होने की उम्मीद है। -रेखा यादव, एसपी पिथौरागढ़

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड ब्रेकिंग: गंगोत्री हाईवे के पास हादसा, तीर्थयात्रियों का वाहन हुआ दुर्घटनाग्रस्त

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *