कोरोना का दंश : एसटीएच हल्द्वानी से पिछले 24 घंटों में निकलीं कोरोना संक्रमितों की 16 लाशें, साई और बृजलाल हास्पिटल में दो मौतें

हल्द्वानी। कोरोना का कहर गढ़वाल के बाद कुमाऊं मंडल पर भी दिखाई पड़ने लगा है। आज प्रदेश में कोरोना की वजह से रिकार्ड मौतें हुईं, इसमें से 19 मौतें कुमाऊं मंडल में ही हुई हैं और खौफनाक आंकड़ा यह है कि इनमें से 16 मौतें अकेले एसटीएच हल्द्वानी में हुई हैं। दो मौतें हल्द्वानी के निजी चिकित्सालयों में हुई जबकि एक व्यक्ति ने रूद्रपुर के निजी चिकित्सालय में दम तोड़ा।
आज एसटीएच हल्द्वानी में 26,62,67,76,73,93,72,51,80,61,49,55, और 80 साल उम्र के कोरोना संक्रमित पुरूषों ने प्राण त्यागे जबकि यहां 72, 82,32 और 35 वर्षीय कोरोना संक्रमित महिलाओं ने भी प्राण त्यागे। हल्द्वानी के साई हास्पिटल में 69 वर्षीय पुरूष और बृजलाल हास्पिटल में 79 वर्षीय महिला ने दम तोड़ा। रूद्रपुर के मेडिसिटी चिकित्सालय में 71 वर्षीय कोरोना संक्रमित महिला ने प्राण त्यागे।
एम्स ऋषिकेश में 74 वर्षीय पुरूष और 30 वर्षीय महिला ने प्राण त्यागे। दून मेडिकल कालेज में 72 और 40 वर्षीय महिलाओं ने आखिरी सांस ली। जौलीग्रांट के हिमालयन हास्पिटल में 66,66 अैर 43 वर्षीय पुरूषों ने प्राण त्यागे। देहरादून के मिलेट्री हास्प्टिल में 54 वर्षीय पुरूष और 75 और 63 वर्षीय बुजुर्ग महिला ने दम तोड़ा। देहरादून के महंत इंद्रेश चिकित्सालय में 71 वर्षीय पुरूष और 45 वर्षीय महिला ने अंतिम सांस ली। दून के ही अरिहंत चिकित्सालय में 57 वर्षीय पुरूष और 73 वर्षीय महिला ने दम तोड़ा। चमोली में एक 59 वर्षीय पुरूष ने अंतिम सांस ली। गोपेश्वर जिला चिकित्सालय में 50 वर्षीय पुरूष ने दम तोड़ा,एसडीएम नरेंद्र नगर में भी 51 वर्षीय महिला ने दम तोड़ा और श्रीनगर के बेस चिकित्सालय में 46 वर्षीय बुर्जुग ने कोरोना के कारण प्राण त्यागे।

यह भी पढ़ें 👉  लेट नाइट उत्तराखंड : डोईवाला के पास सीएनजी ट्रक सड़क पर पलटा, गैस रिसाव पर दमकल टीमों ने संभाला मोर्चा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *