दो दिवसीय होली प्रतियोगिता में होली गायन की धूम 16 टीमें कर रही प्रतिभाग

अल्मोड़ा ।  महिला कल्याण संस्था ने दो दिवसीय होली प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें विभिन्न स्कूलों से आए हुए बच्चों सहित 16 टीमों ने भाग लिया ।

 होलिकोत्सव में मुख्य अतिथि सुश्री सुची शर्मा जिला विधिक प्राधिकरण  संस्था अध्यक्ष रीता दुर्गापाल, उपाध्यक्ष मीता उपाध्याय, चंद्रा अग्रवाल सूचिव पुष्पा सती, आनन्द सिंह बगडवाल (पूर्व अध्यक्ष अल्मोड़ा अर्बन कापरेटिव बैंक) द्वारा  दीप  प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया।

 कार्यक्रम में विधालयो की 4 टीमों ने तथा महीलाओं 12 टीमों (देवी मंदिर संस्कृति महिला टीम खत्याड़ी, आंचल दलन्यू कलोनी, कोकिला सांस्कृतिक दल मलली माल, सर्वोदय टीम खोल्टा, मां दुर्गा शक्ति न्यू इंदिरा कॉलोनी, महिला शक्ति खत्याड़ी, कोकिला  सांस्कृतिक दल सैनिक कॉलोनी ग्राम माल, धोनी मंदिर राजपुर, जाखन देवी समिती, जौहार संस्कृति टीम खत्याडी, मां जगदंबा टीम धारानौला) ने प्रतिभाग किया। बालिकाओ में स्प्रिंग डेल्स स्कूल प्रथम,वीर शिवा द्वितीय, खत्याड़ी बालिका टीम तृतीय , न्यू मॉडल स्कूल चतुर्थ स्थान पर रहा है। 

कार्यक्रम स्थल पर हेम जोशी,मंजू अग्रवाल,आशा पंत,आशा कर्नाटक,मंजू जोशी, ममता चौहान,रमा जोशी, राधिका जोशी, अनीता रावत,दीपा जोशी,दीपा सतीश जोशी, शांति शाह,सुनैना मेहरा,सरला बिष्ट,रेखा चौहान,गीता शाह,मंजू रावत संस्था सदस्य उपस्थित रहे।

यह भी पढ़ें 👉  हनुमान जयंती: हनुमान जन्मोत्सव पर आज राजधानी देहरादून में निकलेंगी शोभायात्राएं

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *