हल्द्वानी ब्रेकिंग : काठगोदाम के कालीचौड़ मंदिर में 16 वर्षीय किशोरी का हो रहा था 24 के युवक से विवाह, पुलिस ने रूकवाया, आधा दर्जन के खिलाफ केस

हल्द्वानी। काठगोदाम पुलिस ने छह लोगों के खिलाफ नाबालिग लड़की का विवाह कराने के आरोप में मुकदमा दर्ज किया है। नाबालिगा व उसके परिजनों को विवाह मंडप से उठाकर पुलिस थाने पहुंचाया गया। जहां वन स्टॉप के सदस्यों ने नकी काउसिंलिंग की। बालिका को फिलहाल धरोहर संस्था के सुपुर्द कर दिया गया है।

आह उत्तराखंड : जीजा ने पहले किया दुष्कर्म फिर करने लगा शादी के लिए ब्लैक मेल, परेशान साली ने जहर खाकर दे दी जान
मिली जानकारी के अनुसार काठगोदाम पुलिस को देहरादून 112 से सूचना दी गई कि उसके क्षेत्रांतर्गत आने वाले कालीचौड़ मंदिर में एक नाबालिग लड़की का विवाह किया जा रहा है। इस सूचना पर पुलिस तुरंत मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने मंदिर में विवाह की तैयारियों में लगे लोगों से पूछताछ की तो पता चला कि लडत्रकी उम्र अभी 16 साल है। जबकि उसे ब्याहने आए युवक की उम्र 24 साल है।

ब्रेकिंग रेलवे : हावड़ा—लालकुआं स्पेशल साप्ताहिक ट्रेन का संचालन 25 से

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड मौसम : हो जाएं तैयार! आने वाले दिनों में रास्ता रोकेगा कोहरा

इस पर पुलिस सभी लोगों को पुलिस थाने ले आई। यहां वन स्टॉप सेंटर के प्रतिनिधियों को सूचना देकर बुला लिया गया। वन स्टॉप की सरोजनी जोशी और अधिवक्ता संगीता टाकुली कुछ ही देर में काठगोदाम पुलिस थाने पहुंच गई। उन्होंने कन्या पक्ष व लड़की का काउंसलिंग की। बाद में लड़की को एनजीओ धरोहर को सौंप दिया गया। पुलिस ने इस मामले में आधा दर्जन लोगों के ख्लिाफ मुकदमा दर्ज किया है। पुलिस का कहना है कि इस मामले की जांच जारी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *