काशीपुर ब्रेकिंग : होटल बेचने के नाम पर तीस लाख की ठगी करने वाले 2 आरोपियों में से एक गिरफ्तार, एक फरार

काशीपुर। होटल बिकवाने के नाम पर दो दलालों ने रामनगर के जस्सागांजा निवासी एक प्रापर्टी डीलर से तीस लाख रूपये ठग लिए। पुलिस ने लंबी छानबीन के बाद एक व्यक्ति को ठगी के एक लाख रूपये के साथ गिरफ्तार कर लिया है। उसका एक साथी अभी फरार हैं।


इस घटना का खुलासा करते हुए आज सीओ अक्षय पहलाद कोंंडे ने बताया कि मार्च माह में रामनगर के जस्सागांजा निवासी अरेंद्र मिश्रा ने कुंडा थाने में रियाज और तस्लीम नाम के दो व्यक्तियों के खिलाफ 30 लाख रुपये की ठगी का आरोप लगाते हुए तहरीर सौंपी थी। उक्त दोनों व्यक्तियों ने कुंडा क्षेत्र के जसपुर रोड स्थित संधू ढाबा को 5 करोड़ 35 लाख रुपये में खरीदवाने की बात कही थी। यही नहीं उसे आश्वासन दिया गया था कि वह इस होटल को खरीद लेता है तो उसके बाद वे इस होटल को सात करोड़ रूपये में बिकवा सकते हैं।

दोनों व्यक्तियों ने संधू ढाबे के मालिक से मिलकर अरेंद्र मिश्रा को अपनी पार्टी बताया और उससे कमीशन तय किया। कहा कि जो भी टोकन मनी आएगा। उसका 50 फीसद उन्हें दिया जाए। जिसके बाद अरेंद्र मिश्रा व संधू ढाबे के मालिक के बीच एक एग्रीमेंट हो गया। जिसकी टोकन मनी करीब 30 लाख रुपये संधू ढाबा के मालिक को दी गई। जिसके बाद संधू ढाबा के मालिक ने उसका 50 फीसद यानी 15 लाख रुपये दोनों दलालों को दे दिया। एग्रीमेंट के समय सीमा पास आने पर अरेंद्र मिश्रा ने रियाज को संपर्क करने की कोशिश की, लेकिन उससे कभी भी संपर्क नहीं हो पाया। कुंडा थाना पुलिस ने तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर आरोपी ठगों की तलाश शुरु की।

पुलिस ने तस्लीम पुत्र अब्दुल्ला निवासी ग्राम शरीफ नगर थाना ठाकुरद्वारा जिला मुरादाबाद को उसके घर से गुरुवार को गिरफ्तार कर लिया। साथ ही उसके कब्जे से एक लाख रुपये बरामद कर लिए। पूछताछ में तस्लीम ने बताया कि उसने और रियाज ने मिलकर ढाबा स्वामी व प्रॉपर्टी डीलर के साथ ठगी की योजना बनाई थी। उसी के चलते दोनों के बीच सौदा कराया और ठगी की घटना को अंजाम दे दिया। तस्लीम ने बताया कि उसके हिस्से में 3.50 लाख रुपयेे आए थे। उसके बाद उसकी कभी भी रियाज से बात नहीं हुई। पुलिस दूसरे ठग रियाज की तलाश में जुटी है। गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में उपनिरीक्षक विनय मित्तल, कांस्टेबल देवेन्द्र कुमार व जितेन्द्र चौहान रहे।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड: श्री केदारनाथ धाम के कपाट खुले, मुख्यमंत्री धामी बने साक्षी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *