कोसी ने उगला रोहित का शव (अपडेट) : शव लेकर परिजन रवाना, पोस्टमार्टम के बाद होगा अंतिम संस्कार
हल्द्वानी। गरमपानी के पास कोसी नदी में डूबे रोहित कुमार आर्या के शाव के हल्द्वानी लाया जा रहा है। कुछ देर पहले उसके शव को ला रहा वाहन कैंची से नैनीताल की ओर निकल गया था। यहां उसका शव पोस्टमार्ट के लिए मोर्चरी में ले जाया जाएगा जहां से पोस्टमार्टम के बाद शव को परिजनों को सौंपा जाएगा। उम्मीद जताई जा रही है कि आज दोपहर बाद उसका अंतिम संस्कार कर दिया जाएगा।
हल्दूचौड़ के गंगापुर कबडवाल गांव निवासी चंद्र प्रकाश आर्या के दो बेटों में रोहित बड़ा था। उससे छोटा सौरभ है। कोसी नदी में आज सुबह रोहित का शव मिलने की खबर आज सुबह सत्यमेव जयते. काम में प्रसारित होते ही चंद्रप्रकाश के घर पर ग्रामीणों का जमावड़ा लग गया। हर व्यक्ति मिलनसार स्वभाव के रोहित की बातें याद कर रहा था।
इससे पहले की हमारी खबर…
अभी —अभी : कोसी ने चौथे दिन उगला हल्दूचौड़ के रोहित का शव, जाते समय कह गया था- नहाने का मजा तो तब है जब लाश फूल कर बाहर आए
गरमपानी। गरमपानी के नावली क्षेत्र में कोसी नदी के भंवर में डूबे हल्दूचौड़ के गंगापुर कबडवाल निपवासी युवक रोहित का शव कोसी नदी से बरामद कर लिया गया है। दरअसल कल एसडीआरएफ ने एक मशीन के सहारे उस स्थान के पानी में कंपन पैदा किया था जहां पर शव के फंसे होने की आशंका थी। आज सुबह उस स्थान से कुछ आगे रोहित का शव नदी में उतराता मिल गया। उसके चाचा मुकेश कुमार आर्या ने रोहित का शव मिलने की पुष्टि की है।
HALDUCHAUR : नदी में डूबे बेटे का तीन दिन ने रास्ता निहार रही एक मां
आपको स्मरण करा दें कि 26 जून यानी शनिवार को गंगापुर कृष्णा, हल्दूचौड़ निवासी रोहित कुमार (25) पुत्र प्रकाश चंद छोटे भाई सौरभ, सूरज व दोस्त जगतपाल शर्मा के साथ पहाड़ घूमने निकला था। नावली क्षेत्र में कोसी नदी में नहाने के दौरान वह भंवर में फंसकर उसमें डूब गया था। उसकी तलाश में शनिवार के बाद रविवार को भी सुबह से शाम तक अभियान चलाया गया, मगर उसका कुछ पता नहीं चल सका। घटनास्थल पर पहुंचे रोहित के पिता प्रकाश चंद्र ने बताया कि रोहित नैनीताल घूमने निकला था, मगर रानीबाग पहुंचने पर सभी भीमताल से होते हुए नावली क्षेत्र में आ गए।
रोहित के भाइयों ने बताया कि रोहित बार-बार 10 मिनट में नहाकर लौटने की बात कहता रहा, पर बीच में बोला कि नहाने का मजा तब ही है जब बॉडी फूल कर ऊपर न आ जाए। रोहित के बोले शब्द सबको सन्न कर गए। साथियों ने रोहित को ऐसा बोलने पर टोका भी था।
अब कुछ औपचारिकताएं पूरी करने के बाद रोहित के शव को घर लाया जाएगा।