उत्तराखंड…कोरोना : आज सामने आए 24 नए मरीज, दून में 18, नैनीताल में 3, चमोली में 2 और पौड़ी में एक रोगी मिला
देहरादून। कोरोना के मामले उत्तराखंड में भी बढ़ने लगे हैं। आज देहरादून प्रशासन ने मास्क को अनिवार्य कर दिया । इस बीच आज 24 नए कोरोना संक्रमितों के सामने आने से सरकार के माथ पर चिंता की लकीरें दिखने लगी है।
अच्छी बात यह है कि आज ही प्रदेश के अलग अलग चिकित्सालयों से 27 मरीजों को स्वास्थ्य लाभ के बाद घर भी भेजा गया है। अब प्रदेश में 80 कोरोना संक्रमित अपना उपचार करवा रहे हैं।
आज प्रदेश् की राजधानी में सबसे ज्यादा 18, नैनीताल में 3, चमोली में दो और पौड़ी में एक नया कोरोना संक्रमित सामने आया। इस तरह अब प्रदेश में कोरोना संक्रमितों की संख्या 80 हो गई है।
सितारगंज…उपलब्धि : अब अनिलदीप ने शरबती और खापली प्रजाति के गेहूं उगाकर जमाया सिक्का
देहरादून में अब 46, हरिद्वार में 22 और नैनीताल जिले में 5 मरीज अपना उपचार करवा रहे हैं। चमोली जिले में दो कोरोना संक्रमित उपचाराधीन है। जबकि बागेश्वर, चंपावत, पौड़ी, रूद्रप्रयाग और उामसिंह नगर में एक—एक कोरोना संक्रमित उपचाराधीन है।