कोरोना रिर्टन…गिट्स पिलानी इंजीनियरिंग कालेज के 24 छात्र मिले कोरोना संक्रमित, कालेज बंद, मास टेस्टिंग शुरू
गोवा। यहां के गिट्स पिलानी इंजीनियरिंग कालेज के दो दर्जन छात्रों के कोरोना पाजीटिव पाए जाने ससे खलबली मच गई है।
अब स्थानीय प्रशासन ने संस्थान के सभी छात्रों और स्टाफ की कोरोना जांच करने का निर्णय लिया है। इसी के साथ कालेज की आफ लाइन क्लासेज भी बंद करने का निर्णय लिया गया है। कालेज में तकरीबन 2800 छात्र अध्ययनरत हैं।
वास्को के डिप्यूटी कलेक्टर दत्ताराज देसाई ने कालेज के 24 छात्रों में कोरोना का संक्रमण पाए जाने की पुष्टि करते हुए बताया कि जुआरी नगर स्थित गिट्स पिलानी इंजीनियरिंग कालेज में संक्रमण को रोकने के लिए प्रशासन ने सभी एहतियाती कदम उठाने शुरू कर दिए हैं।
इसी के साथ कालेज में मास टेस्टिंग भी शुरू कर दी गई है। प्रशासन द्वारा जाी आदेश में कहा गया है कि कालेज प्रशासन सभी छात्रों, स्टाफ और संक्रमित छात्रों के संपर्क में आए लोगों की कोरोना जांच कराए। साथ ही कैंपस और क्लासेज को पूरी तरह से सैनेटाइज किया जाए।
किसी भी बाहरी व्यक्ति का कालेज में प्रवेश वर्जित कर दिया गया है।