उत्तराखंड…चिंताजनक: प्रदेश में कोेरोना 260 नए केस मिले, दून, नैनीताल और अल्मोड़ा में हुआ कोरोना धमाका
देहरादून। उत्तराखंड में कोरोना का आंकड़े लगातार बढ़ते जा रहे हैं। पिछले 24 घंटों के दौरान प्रदेश में कोरोना के 260 नए मामले सामने आए हैं। जबकि 103 लोगों को स्वास्थ्य लाभ के बाद घर भेजा गया।
कल शाम से लेकर अब तक कोरोना संक्रमित किसी व्यक्ति की जान महामारी से नहीं गई। आज आज देहरादून, नैनीताल और अल्मोड़ा में कोरोना की चैथी लहर में अब तक के रिकार्ड मामले सामने आए हैं।
पिछले 24 घंटों में देहरादून में 149, नैनीताल में 51, अल्मोड़ा में 14, रूद्रप्रयाग में 13, हरिद्वार में 12, पिथौरागढ़ व उधमसिंह नगर में 6-6, उत्तरकाशी में चार,टिहरी में 3 और चमोली में दो नए मामले सामने आए हैं।
बागेश्वर,पौड़ी और चंपावत में आज कोई भी नया कोरोना संक्रमित नहीं मिला।
कुमाऊं…ब्रेकिंग न्यूज: सरकारी फाॅरेसिंक एक्सपर्टस को मारने की साजिश, पानी की बोतल में मिला दिया पारा, केस दर्ज
सितारगंज …ब्रेकिंग न्यूज: विजिलैंस की टीम ने दबोचा रिश्वतखोर कानूनगो, दाखिल खारिज की एवज में मांग रहा था 9 हजार