बॉर्डर पर फिर हरकत: BSF ने 750 ग्राम हेरोइन और पिस्टल बरामद की

अमृतसर। पाकिस्तानी तस्करों के साथ हुई मुठभेड़ के दो दिन बाद ही एक बार फिर बॉर्डर सिक्योरिटी फोर्स (BSF) ने नापाक मंसूबों को विफल कर दिया है। बॉर्डर पार से आई हेरोइन व पिस्टल को BSF ने जब्त किया है। गौरतलब है कि दो दिन पहले ही गुरदासपुर बॉर्डर पर BSF के जवानों की पाकिस्तानी तस्करों साथ फायरिंग हुई थी। जिसमें एक जवान घायल हो गया था।

हल्द्वानी… सोए तो उठे नहीं: अंगीठी की गैस लगने से बुजुर्ग दंपति की मौत

BSF की टीम ने सतर्कता के लिए फेंसिंग के पार सर्च अभियान चलाया था। इसी दौरान उन्हें एक पीले रंग का पैकेट मिला। उसके साथ ही एक पिस्टल भी मिली है। जिसमें एक मैगजीन व 6 गोलियां थी। पीले रंग के पैकेट में 785 ग्राम हेरोइन भी बरामद की गई है। फिलहाल BSF ने खेप को जब्त करके कार्रवाई शुरू कर दी है। इस खेप को भारतीय तस्करों के हाथ लगने से पहले ही जब्त कर लिया गया।

हादसा… खूनी बस का तांडव: इलेक्ट्रिक बस ने ली 6 की जान,टाटमिल चौराहे पर हाई स्पीड बस ने 2 कार, 10 बाइक, 2 ई-रिक्शा और राहगीरों को रौंदा

दो दिन पहले ही पाकिस्तान के तस्करों और BSF के बीच मुठभेड़ हुई थी। पाकिस्तानी तस्कर धुंध का फायदा उठा कर खेप को भारतीय सीमा में भेजने की तैयारी में थे, लेकिन BSF के जवान ने गोलियां चला दी। क्रॉस फायरिंग में BSF का एक जवान घायल हो गया, लेकिन इसी दौरान BSF ने 47 पैकेट हेरोइन, 7 पैकेट अफीम और दो इम्पोर्टेड पिस्टल बरामद करने में सफलता हासिल की थी।

यह भी पढ़ें 👉  'मेरी नहीं, दिल्ली वालों की चिंता करो, मैं जेल से जल्द बाहर आऊंगा'- आतिशी और सुनीता से बोले केजरीवाल

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *