शिमला न्यूज: हिमाचल में 27 शिक्षक राज्य, एक राष्ट्रीय पुरस्कार से सम्मानित

शिमला। शिक्षक दिवस पर राज्यपाल शिव प्रताप शुक्ल ने राजभवन में राज्य स्तरीय समारोह में 27 अध्यापकों को राज्य और एक अध्यापक को राष्ट्रीय पुरस्कार से सम्मानित किया। लेडी गवर्नर जानकी शुक्ल ने पुरस्कृत अध्यापकों को पौधे भेंट किए। राज्यपाल ने कहा कि राष्ट्रीय शिक्षा नीति को प्रभावी तरीके से लागू कर हिमाचल देश भर में बढ़त ले सकता है। प्रदेश में बढ़ती नशे की समस्या को लेकर चिंता जताते हुए राज्यपाल ने कहा कि जल्द ही जिला स्तर पर पंचायत प्रतिनिधियों के साथ नशों के खिलाफ जागरूकता अभियान शुरू किया जाएगा।

पुरस्कार के लिए बनाई पारदर्शी नीति
शिक्षा मंत्री रोहित ठाकुर ने कहा शिक्षक पुरस्कारों के लिए पारदर्शी नीति बनाई है जिसमें साक्षात्कार के साथ मूल्यांकन भी किया गया है। पिछली सरकारों में शिक्षा मंत्री के क्षेत्र से शिक्षक पुरस्कारों के लिए कोटा तय होता था।

यह भी पढ़ें 👉  हिमाचल के शांतिपूर्ण माहौल को बिगाड़ने की कोशिश, AIMIM नेता के खिलाफ हो कड़ी कार्रवाई":जयराम ठाकुर

इनको किया सम्मानित
डॉ. सुनील दत्त, रोहित वर्मा, मोहन शर्मा, भूपेंद्र सिसोदिया, ओपेंद्र सिंह नेगी, कुंदन लाल, संजय कुमार, केदार नाथ शर्मा, दीपक शर्मा, पुष्पेंद्र कौशिक, सुरेंद्र सिंह पुंडीर, डॉ. संजीव कुमार, डॉ. संजय कुमार, हरदीप सिंह, नरेश कुमार, हेम राज, प्रेम सिंह ठाकुर, चंदना देवी, सुभाष चंद, सुनील कुमार, भागीरथी शर्मा, मधुबाला उपेंद्र ठाकुर, सुरेंद्र कुमार, संत कुमार नेगी, रीता बाला और कांता शर्मा।

यह भी पढ़ें 👉  सिरमौर में भारी बारिश ने मचाई तबाही, पांवटा साहिब के इलाकों में भारी नुकसान, स्कूल रहेंगे आज बंद

टिकट देना हाईकमान की और सीट जीतना हमारी जिम्मेदारी। sanjay malik I #mcelection #ytvideo

प्रवक्ता सुनील को मिला राष्ट्रीय शिक्षक पुरस्कार

वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला खरगट में बतौर रसायन प्रवक्ता तैनात सुनील कुमार को राष्ट्रीय शिक्षक अवार्ड मिला। दिल्ली में आयोजित सम्मान समारोह में राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने उन्हें यह पुरस्कार देकर सम्मानित किया। सुनील को यह सम्मान मिलने पर जिला भर में खुशी की लहर दौड़ गई है। उन्हें बधाइयां दी जा रहीं हैं।

यह भी पढ़ें 👉  सुंदरनगर-करसोग मार्ग पर चलती टैक्सी में लगी आग, बाल-बाल बचा चालक, टैक्सी जल कर हुई राख

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *