हल्द्वानी…नरभक्षी लौट आया : जंगल में घास लेने गई महिला की बाघ मर डाला

हल्द्वानी। फतेहपुर रेंज में बाघ ने एक और महिला को शिकार बना लिया है। बाघ सात माह में सात लोगों की जान ले चुका है। क्षेत्र में लगातार हो रही घटनाओं से आक्रोशित लोगों ने महिला के शव के साथ रामनगर-कालाढूंगी मार्ग पर जाम लगा दिया। सूचना पर पहुंचे वन विभाग के अफसरों का घेराव भी किया। देर शाम तक लोगों का हंगामा जारी था।


गुरुवार शाम नवाड़ सैलानी फतेहपुर निवासी नंदी देवी (75) पत्नी खीमा नंद चार अन्य महिलाओं के साथ वसुंधरा कॉलोनी के पीछे जंगल में घास लेने गई थीं। तभी बाघ ने उन हमला कर दिया और खींचकर जंगल की तरफ ले जाने लगा। नंदी की चीख पुकार सुनकर साथ की महिलाएं घटना स्थल की तरफ भागी और शोर मचाना शुरू किया।

उत्तराखंड…बड़ी खबर: कैबि‍नेट मंत्री चंदन रामदास उपचार के लिए दिल्‍ली रवाना


इस पर बाघ नंदी को वहीं छोड़कर भाग गया। हालांकि तब तक नंदी देवी की मौत हो चुकी थी। महिलाओं ने इसकी सूचना नंदी देवी के परिजनों को दी। मामले की जानकारी मिलते ही फतेहपुर रेंज की टीम रेंजर केआर आर्या के नेतृत्व में मौके पर पहुंची। नंदी के शव को उनके घर लाया गया था।

उत्तराखंड…कोरोना : फिर सिर उठाया कोरोना ने, दून में मिले 14 नए मामले, प्रदेश में बीस नए केस मिले, नैनीताल में 2 और बागेश्वर में एक केस मिला

यह भी पढ़ें 👉  राजनैतिक दलों/ प्रत्याशियों के प्रतिनिधियों के साथ डीएम ने की बैठक


इस घटना से गुस्साए ग्रामीणों ने नंदी के शव को रामनगर कालाढूंगी मार्ग पर रखकर जाम लगा दिया। रेंजर केआर आर्या का घेराव करते हुए बाघ के आतंक से निजात दिलाने की मांग की।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड : शराब पीने पर डांटा…तो सबक सिखाने के लिए रेता था मासूम का गला

उत्तराखंड…शिक्षा: एनआईओएस ने जारी किए रिजल्ट

रेंजर आर्या ने बताया कि बाघ ने फतेहपुर रेंज के जंगल में करीब डेढ़ किमी भीतर नंदी देवी पर हमला किया। मामले में जरूरी कार्रवाई की जा रही है।

यह भी पढ़ें 👉  ब्रेकिंग हल्द्वानी: ओखलकांडा के पूर्व ब्लॉक प्रमुख स्व. शेर सिंह नौलिया की पत्नी रीता नौलिया का निधन, अंतिम संस्कार कल

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *