उत्तराखंड… कोरोना: प्रदेश में कोरोना को महाविस्फोट, 6 जिलों मेंमिले 100 से ज्यादा नए संक्रमित, प्रदेश में 2915 नए रोगी मिले, एसटीएच समेत प्रदेश में 3 मौतें
देहरादून। प्रदेश में कोरोना हर दिन नए रिकार्ड बनाता आगे बढ़ रहा है। आज प्रदेश में कोरोना के 2915 नए मामले सामने आए हैं। एम्स ऋषिकेश,एसटीएच हल्द्वानी और कोटद्वार में कोरोना संक्रमितों की कुल जमा तीन मौतें भी हुई है। आज 1335 लोगों को महामारी पर विजय प्राप्त करने के बाद घर भेजा गया। अज छह जिलों में कोरोना के नए मरीजों की संख्या 100 से ऊपर रही।
आज देहरादून में 1361, नैनीताल में 424, हरिद्वार में 374, उधम सिंह नगर में 217, पौड़ी में 131 और चंपावत में 119 नए मामले सामने आए। इसके अलावा अल्मोड़ा में 85, पिथौरागढ़ में 70, टिहरी में 63, बागेश्वर में 34, चमोली में 27, रूद्रप्रयाग में नौ और उत्तरकाशी में मात्र एक माला सामने आया है।
आज एम्स ऋषिकेश में एक, एसटीएच हल्द्वानी में 1 और कोटद्वार के बेस चिकित्सालय में एक कोरोना संक्रमित ने दम भी तोड़ा। इस तरह प्रदेश में कोरोना से मरने वालों की संख्या 7433 हो गई है। देहरदून में जिले में कोरोना से मरने वालों की संख्या 3537, नैनीताल में 948 और पौड़ी में 317 जा पहुंची है।