काम की खबर : शाम साढ़े चार बजे हल्द्वानी के कोविड चिकित्सालयों में यह थी खाली बेडों की स्थिति

हल्द्वानी। यहां के कोविड डेडिकेटेड 14 अस्पतालों में शाम साढ़े चार बजे तक खाली बेडों की स्थिति प्राप्त हो गई हैं। इन 14 चिकित्सालयों में आक्सीजन वाले 630 में से 364 बेड खाली हैं। जबकि आईसीयू वाले 122 में से 30 बेड खाली हैं। वेंटीलेटर वाले 69 में से 5 खाली हैं। जबकि विद आउट आक्सीजन वाले 48 में से 41 बेड खाली हैं।
हल्द्वानी के कृष्णा हास्पिटल में आक्सीजन वाले सात में से 5 बेड खाली हैं। आईसीयू और वेंटीलेटर वाले यहां कोई बेड खाली नहीं है। बृजलाल हास्पिटल हल्द्वानी में आक्सीजन वाले 30 में से आठ बेड खाली हैं। आईसीयू और वेंटीलेटर वाले यहां कोई बेड खाली नहीं है। साई हास्पिटल हल्द्वानी में आक्सीजन वाले 28 में से 18 बेड खाली हैं। आईसीयू और वेंटीलेटर वाले यहां कोई बेड खाली नहीं है। यहां बिना आक्सीजन वाले पांचों बेड खाली हैं। नीलकंठ हास्पिटल में आज भी कोई बेड खाली नहीं है। सेंट्रल हास्पिटल हल्द्वानी में आक्सीजन वाले 50 में से 31 बेड खाली हैं। आईसीयू और वेंटीलेटर वाले यहां कोई बेड खाली नहीं है। विवेकानंद हास्पिटल हल्द्वानी में आक्सीजन वाले 25 में से 13 बेड खाली हैं। आईसीयू वाले 16 में से 2 बेड खाली हैं। वेंटीलेटर वाले यहां दोनों बेड भरे हुए हैं।
सिद्धी विनायक चिकित्सालय, हल्द्वानी में आक्सीजन वाले 11 में से 7 बेड खाली हैं। आईसीयू में 6 में से 2 बेड खाली हैं। बिना आक्सीजन वाले 8 में से पांच बेड यहां खाली हैं।
बाम्बे हास्पिटल हल्द्वानी में आक्सीजन वाले 11 में से 6 बेड खाली हैं। आईसीयू वाले 11 में से सात बेड खाली है। यहां वेंटीलेटर वाले दोनों बेड भरे हुए हैं। बिना आक्सीजन वाले 20 में से 18 बेड खाली हैं। सुबह हास्पिटल में आक्सीजन वाले सात में सात बेड खाली हैं। आईसीयू में कोई बेड खाली नहीं है। वेंटीलेटर पर 3 में से दो बेड खाली हैं। बिना आक्सीजन वाले पांचों बेड खाली हैं।
एसटीएच हल्द्वानी में आक्सीजन वाले 376 में से 235 बेड खाली हैं। आईसीयू और वेंटीलेटर पर यहां कोई बेड खाली नहीं है।
कल्याण हास्पिटल हल्द्वानी में आक्सीजन वाले 15 में से 13 बेड खाली हैं। आईसीयू में 5 में से 2 बेड खाली हैं। बिना आक्सीजन वाले यहां पर दो बेड खाली हैं।
मां जगदम्बा हास्पिटल में आक्सीजन वाले 10 में से 98 बेड खाली हैं। आईसीयू में 11 में से 8 बेड खाली हैं। बिना आक्सीजन वाले यहां 8 में से 6 बेड खाली हैं। एसके नर्सिंग होम हल्द्वानी में आक्सीजन वाले 15 में से 5 बेड खाली हैं। जबकि आईसीयू में एक मात्र और वेंटीलेटर पर एक मात्र बेड खाली हैं। बाबा नीब करौरी चिकित्सालय पीरूमदारा में आक्सीजन वाले सात में से सात बेड खाली हैं। आईसीयू में से 13 में से 8 बेड खाली हैं। वेंटीलेटर वाले दोनों बेड खाली हैं।

काम की खबर : दोपहर एक बजे तक हल्द्वानी के 14 कोविड डेडिकेटेड चिकित्सालयों में आक्सीजन वाले 302, आईसीयू में 30 और वेंटीलेटर पर 5 बेड खाली

यह स्थिति 27 मई 2021 दोपहर एक बजे की है। अत: सलाह दी जाती है कि मरीज को चिकित्सालय ले जाने से पहले चिकित्सालय में फोन करके ताजा वस्तुस्थिति का पता कर लिया जाए।

हल्द्वानी। यहां के कोविड डेडिकेटेड 14 अस्पतालों में दोपहर एक बजे तक खाली बेडों की स्थिति प्राप्त हो गई हैं। इन 14 चिकित्सालयों में आक्सीजन वाले 630 में से 302 बेड खाली हैं। जबकि आईसीयू वाले 122 में से 30 बेड खाली हैं। वेंटीलेटर वाले 69 में से 5 खाली हैं। जबकि विद आउट आक्सीजन वाले 48 में से 41 बेड खाली हैं।
हल्द्वानी के कृष्णा हास्पिटल में आक्सीजन वाले सात में से दो बेड खाली हैं। आईसीयू और वेंटीलेटर वाले यहां कोई बेड खाली नहीं है। बृजलाल हास्पिटल हल्द्वानी में आक्सीजन वाले 30 में से आठ बेड खाली हैं। आईसीयू और वेंटीलेटर वाले यहां कोई बेड खाली नहीं है। साई हास्पिटल हल्द्वानी में आक्सीजन वाले 28 में से 16 बेड खाली हैं। आईसीयू और वेंटीलेटर वाले यहां कोई बेड खाली नहीं है। यहां बिना आक्सीजन वाले पांचों बेड खाली हैं। नीलकंठ हास्पिटल में आज भी कोई बेड खाली नहीं है। सेंट्रल हास्पिटल हल्द्वानी में आक्सीजन वाले 50 में से तीस बेड खाली हैं। आईसीयू और वेंटीलेटर वाले यहां कोई बेड खाली नहीं है। विवेकानंद हास्पिटल हल्द्वानी में आक्सीजन वाले 25 में से 13 बेड खाली हैं। आईसीयू वाले 16 में से 2 बेड खाली हैं। वेंटीलेटर वाले यहां दोनों बेड भरे हुए हैं।
सिद्धी विनायक चिकित्सालय, हल्द्वानी में आक्सीजन वाले 11 में से 6 बेड खाली हैं। आईसीयू में 6 में से 2 बेड खाली हैं। बिना आक्सीजन वाले 8 में से पांच बेड यहां खाली हैं।
बाम्बे हास्पिटल हल्द्वानी में आक्सीजन वाले 11 में से 6 बेड खाली हैं। आईसीयू वाले 11 में से सात बेड खाली है। यहां वेंटीलेटर वाले दोनों बेड भरे हुए हैं। बिना आक्सीजन वाले 20 में से 18 बेड खाली हैं। सुबह हास्पिटल में आक्सीजन वाले सात में सात बेड खाली हैं। आईसीयू में कोई बेड खाली नहीं है। वेंटीलेटर पर 3 में से दो बेड खाली हैं। बिना आक्सीजन वाले पांचों बेड खाली हैं।
एसटीएच हल्द्वानी में आक्सीजन वाले 376 में से 180 बेड खाली हैं। आईसीयू और वेंटीलेटर पर यहां कोई बेड खाली नहीं है।
कल्याण हास्पिटल हल्द्वानी में आक्सीजन वाले 15 में से 13 बे खाली हैं। आईसीयू में 5 में से 2 बेड खाली हैं। बिना आक्सीजन वाले यहां पर दो बेड खाली हैं।
मां जगदम्बा हास्पिटल में आक्सीजन वाले 10 में से 8 बेड खाली हैं। आईसीयू में 11 में से 8 बेड खाली हैं। बिना आक्सीजन वाले यहां 8 में से 6 बेड खाली हैं। एसके नर्सिंग होम हल्द्वानी में आक्सीजन वाले 15 में से तीन बेड खाली हैं। जबकि आईसीयू में एक मात्र और वेंटीलेटर पर एक मात्र बेड खाली हैं। बाबा नीब करौरी चिकित्सालय पीरूमदारा में आक्सीजन वाले सात में से सात बेड खाली हैं। आईसीयू में से 13 में से 8 बेड खाली हैं। वेंटीलेटर वाले दोनों बेड खाली हैं।

यह भी पढ़ें 👉  लो कल्लो बात : दसवीं की उत्तराखंड टॉपर प्रियांशी रावत ने जिस स्कूल में की पढ़ाई उसके पास नहीं है दसवीं बोर्ड की मान्यता, जांच के आदेश

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *