कोरोना सिर्फ संख्या नहीं बढ़ा रहा, कईयों के घर भी कर रहा बर्बाद, आज देश में 4.14 लाख नए मामले

नई दिल्ली। देश में कोरोना के दिन-प्रतिदिन बढ़ते कहर के बीच पिछले 24 घंटों में इसके संक्रमण के रिकार्ड 4.14 लाख से अधिक नए मामले सामने आये और दूसरे दिन भी करीब चार हजार से ज्यादा मरीज अपनी जान गंवा बैठे, हालांकि राहत की बात यह रही कि 3.31 लाख लोग कोरोनामुक्त भी हुए।

इस बीच गुरुवार को 23 लाख 70 हजार 298 लोगों को कोरोना के टीके लगाये गये। देश में अब तक 16 करोड़ 49 लाख ,73 हजार 058 लोगों का टीकाकरण किया जा चुका है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से शुक्रवार की सुबह जारी आंकड़ों के अनुसार पिछले 24 घंटों के दौरान देश में 4,14,188 नये मामले आने के साथ ही संक्रमितों का आंकड़ा बढ़कर दो करोड़ 14 लाख 91 हजार 598 हो गया। सक्रिय मामलों में लगातार बढ़ोतरी से इनकी संख्या 36,45,164 हो गयी है।

वहीं 3,31,507 मरीज स्वस्थ हुए हैं जिसे मिलाकर अब तक एक करोड़ 76 लाख 12 हजार 351 लोग कोरोना को मात दे चुके हैं। इसी अवधि में 3915 मरीज अपनी जान गंवा बैठे और इस बीमारी से मरने वालों की संख्या बढ़कर 2,34,083 हो गई है। देश में रिकवरी दर घटकर 81.95 फीसदी और सक्रिय मामलों की दर बढ़कर 16.96 प्रतिशत हो गयी है, वहीं मृत्युदर अभी 1.09 फीसदी है।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी ब्रेकिंग : हीरानगर प्रगति मार्केट में सेक्स रैकेट का खुलासा, गिरोह की सरगना व दलाल समेत पांच गिरफ्तार

महाराष्ट्र में सक्रिय मामलों में कमी आती जा रही है और पिछले 24 घंटे में इनकी संख्या 2501 घटकर 6,41,281 हो गयी है। इस दौरान राज्य में 63,842 और मरीजों के ठीक हाेने के बाद कोरोना को मात देने वालों की तादाद बढ़कर 42,27,940 हो गयी है जबकि 853 और मरीजों की मौत होने से मृतकों का आंकड़ा बढ़कर 73,515 हो गया है।

यह भी पढ़ें 👉  ब्रेकिंग न्यूज : पति-पत्नी के झगड़े में बीच बचाव करने गए पड़ोसी की पति ने सिर पर रॉड मारकर कर दी हत्या

केरल में इस दौरान सक्रिय मामले 15,249 बढ़कर 3,91,253 हो गये तथा 27,152 मरीजों के स्वस्थ होने से कोरोना को मात देने वालों की संख्या बढ़कर 13,89,515 हो गयी है जबकि 63 और मरीजों की मौत होने से मृतकों की संख्या 5628 हो गयी है।

कर्नाटक में कोरोना वायरस के सक्रिय मामले सर्वाधिक 29,787 बढ़े हैं जिससे इनकी संख्या 5,17,095 हो गयी है। राज्य में मृतकों का आंकड़ा 17,212 हो गया है तथा अब तक 12,55,797 मरीज स्वस्थ हुए हैं। राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में कोरोना के सक्रिय मामले 1230 कम हुए हैं और इनकी संख्या 90,629 रह गयी है। यहां अब तक 18,398 लोगों की इस महामारी से मौत हुई हैं जबकि 11,64,008 मरीज कोरोना को मात दे चुके हैं।

यह भी पढ़ें 👉  कंगना उवाच : योगी आदित्यनाथ का नारा बंटोगे तो कटोगे एकता का आहृवान

कोरोना महामारी से अब तक राजस्थान में 5182, झारखंड में 3479, उत्तराखंड में 3293, जम्मू-कश्मीर में 2562, ओडिशा में 2121, हिमाचल प्रदेश में 1737, असम में 1531, गोवा में 1501, पुड्डुचेरी में 901, चंडीगढ़ में 541, मणिपुर में 447, त्रिपुरा में 404, मेघालय में 193, सिक्किम में 158, लद्दाख में 151, नागालैंड में 121, अंडमान-निकोबार द्वीप समूह में 72, अरुणाचल प्रदेश में 59, मिजोरम में 17, लक्षद्वीप में आठ तथा दादर-नागर हवेली एवं दमन-दीव में चार व्यक्ति की मौत हुई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *