सितारगंज : एसएम पब्लिक स्कूल के पूर्व छात्र पार्थ भट्ट का सेना में लेफ्टिनेंट पद पर चयन

नारायण सिंह रावत
सितारगंज। एसएम पब्लिक स्कूल के छात्र रहे पार्थ भट्ट का चयन सेना में लेफ्टिनेंट के पद पर हुआ है। वह आईएमए देहरादून से पास आउट हुए।

शहर के रहने वाले पार्थ ने कक्षा आठ तक एसएम पब्लिक स्कूल से शिक्षा प्राप्त की। इसके बाद उसका चयन सैनिक स्कूल घोड़ाखाल के लिए हुआ। कक्षा बारहवीं तक शिक्षा लेने के उपरांत उसका चयन एनडीए में हो गया। जिसके अंतर्गत तीन साल पुणे खड़कवासला में ट्रेनिंग प्राप्त कर चौथे वर्ष के लिए आईएमए देहरादून के लिए चयन हुआ। विगत दिनों हुई पासिंग आउट परेड में आईएमए देहरादून के द्वारा उसे लेफ्टिनेंट पद से नवाजा गया।

पार्थ भट्ट सितारगंज शहर के कपड़ा व्यापारी निवास भट्ट के सुपुत्र हैं। इनकी सफलता पर विद्यालय प्रबंधक बीसी भट्ट, प्रधानाचार्य एमसी तिवारी, उप प्रधानाचार्य टीएस जीना ने बधाई दी। और उनके उज्जवल भविष्य की कामना की जिससे वह देश की सेवा के लिए तत्पर रहकर कार्य कर सकें। इससे पूर्व भी विद्यालय के छात्र संदीप ओली भी वर्तमान समय में भारतीय सेना में मेजर के पद पर सुशोभित हैं।

यह भी पढ़ें 👉  पूर्व दर्जा मंत्री कर्नाटक की चेतावनी के बाद जागा सिंचाई विभाग, मार्ग सुधारीकरण का कार्य हुआ शुरु 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *