अल्मोड़ा…सल्ट मे 3.38 लाख के गांजे के साथ 4 तस्कर गिरफ्तार, 2 बाईक सीज, पकड़े गए तीन आरोपी 18 साल के, यहां के है रहने वाले आरोपी
अल्मोड़ा। एसओजी एएनटीएफ व पुलिस की संयुक्त कार्रवाई के दौरान सल्ट में 3.38 हजार रूपये के गांजे के साथ चार तस्करों की गिरफ्तारी की गई है। उनके कब्जे से मिली दो बाइकों को भी सीज कर दिया गया है।
मिली जानकारी के अनुसार सीओ रानीखेत तिलक राम वर्मा, आप्स पुलिस उपाधीक्षक सुश्री ओशीन जोशी के नेतृत्व में एसओजी और एएनटीएफ व पुलिस की संयुक्त टीम ने सल्ट झिमार रोड पर चैकिंग के दौरान बकुल 22किलो 577ग्राम गांजे के साथ दो बाइक सवार चार युवकों बलजिंदर सिंह, शिवम कश्यप, जगदीश सिंह व कपिल कुमार को गिरफ्तार किया। उनकी संख्या- UK-18 K 5118 व संख्या- UK 18 E-3528 को भी सीज किया गया।
मामले में एसओजी प्रभारी सुनील धानिक ने बताया कि अभियुक्तगण उपरोक्त आस-पास के क्षेत्रों से गांजा इकट्ठा कर तराई की ओर बेचने के लिए ले जा रहा था, चैकिंग के दौरान गिरफ्त में आये। इनका उद्देश्य गांजे की छोटी-छोटी पुड़िया बनाकर युवाओं को बेचकर नशे का आदी बनाने का था।
गिरफ्तार किए गए युवकों में 18 वर्षीय बलजिंदर सिंह, उधमसिंह नगर के जसपुर के भोगपुर राम तीरथ नगर गुरुद्वारा नंबर 1 का रहने वाला है, जबकि 18 वर्षीय शिवम कश्यप काशीपुर के कुंडेश्वरी का, 27 वर्षीय जगदीश सिंह कशीपुर के कुंडेश्वरी का और 18 वर्षीय कपिल कुमार काशीपुर के एस्कार्ट फाँर्म कुंडेश्वरी का रहने वाला है।
उनसे बरामद गांजे की कीमत 3,38,655 रुपये आंकी जा रही है।पुलिसव टीम में थाना सल्ट के एसआई मनोज कुमार, कांस्टेबल संजू कुमार, गुरमेज सिंह,एसओजी के भूपेंद्र पाल व मनमोहन सिंह आदि शामिल थे।