लो कल्लो बात : देहरादून की 25 साल की टीचर का दिल आया मेरठ के 15 वर्षीय किशोर पर, लेकर हो गई फरार, रचा ली शादी,अब ढूंढ रही पुलिस
मेरठ। उत्तराखंड की राजधानी देहरादून के एक निजी स्कूल की 25 वर्षीय शिक्षिका ने सोशलसाइट पर पहले तो मेरठ निवासी 15 वर्षीय से प्रेम की पीगें बढ़ाई और बाद में मेरठ पहुंचे कर उसे लेकर फरार हो गई। आरोप है कि दोनों ने फर्जी दस्तावेजों के सहारे गाजियाबाद में पहुंच कर विवाह भी पंजीकृत करा लिया। अब किशोर के परिजनों ने एडीजी पुलिस को शिकायत देकर न्याय की मांग उठाई है। उनका कहना है कि इससे पहले उन्होंने किशोर के अपहरण की शिकायत मेरठ के सिलाड़ी पुलिस थाने में भी दी थी लेकिन पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की।
मिली जानकारी के अनुसार उत्तराखंड के देहरादून के एक निजी स्कूल की शिक्षिका का संपर्क सोशल साइट पर मेरठ के सिलाड़ी के रहने वाले एक 15 वर्षीय किशोर से हुआ था। धीरे —धीरे दोनों की जान पहचान प्रेम में बदल गई। बताते हैं कि तकरीबन 15 दिन पहले अचानक युवती मेरठ पहुंची और किशोर को मिलने के लिए एक स्थान पर बुलाया। जहां से वह किशोर को लेकर फरार हो गई।
बाद में परिजनों ने किशोर की काफी तलाश की लेकिन उसके बारे में कोई जानकारी नहीं मिल सकी। बाद में किशोर के परिजनों के खबर मिली कि युवती ने किशोर के अपहरण के बाद उसके फर्जी दस्तावेज बनवाए और उन्हीं के आधार पर गाजियाबाद की अदालत में कोर्ट मैरिज पंजीकृत करवा ली। जब यह जानकारी किशोर के परिजनों को मिली ते उन्होंने सिलाड़ी पुलिस थाने में शिकायत दर्ज करवाई लेकिन पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की।
यह जानकारी किशोर के परिजनों को मिली तो उन्होंने विवाह को निरस्त करने के लिए अदालत में आवेदन किया, लेकिन अदालत ने किशोर के स्कूली प्रमाणपत्र मांगे। जो किशोर के स्कूल ने उन्हें देने से इंकार कर दिया। हार कर किशोर के परिजन अब एडीजी पुलिस के दरबार में पहुंचे हैं और युवती के खिलाफ कार्रवाई की मांग उठाई है।