सोलन ब्रेकिंग : वर्ष के शुरुआती चार महीनों में चोरी के मामलों में आई 56 फीसदी की गिरावट, 77 प्रतिशत मामले पुलिस ने सुलझाए

सोलन। वर्तमान के शुरूआती चार महीनों में सोलन जिले में चोरी के मामलों में कमी तो आई ही है। पुलिस ने जत्वरित कार्रवाई करते हुए इनमें से 77 प्रतिशत मामलों को सुलझाते हुए चोरी के आरोपियों को उनके असली ठिकाने तक भी पहुंचा दिया है। यहं नहीं इन मामलों में 41 फीसदी चुराया गया सामान भी बरामद करने में पुलिस ने सफलता हासिल की है।


सोलन के पुलिस अधीक्षक गौरव सिंह ने बताया है कि जिला पुलिस की कार्य कुशलता व सजगता से पिछले एक वर्ष के दौरान चोरी के मामलों में भारी गिरावट आई है ।

उन्होंने बताया कि तुलनात्मक विश्लेषण के अनुसार जिला सोलन में वर्ष 2024 में 30- अप्रैल तक चोरी के कुल 17 मामले दर्ज हुये हैं, जबकि विगत वर्ष इसी अवधि के दौरान चोरी के 39 मामले दर्ज हुये थे। इस तरह सोलन जिले में चोरी की घटनाओं में करीब 56 फीसदी से अधिक की गिरावट दर्ज की गई है।

इसी प्रकार वर्ष 2024 में 30 अप्रैल तक दर्ज चोरी के इन मामलों में से 77 प्रतिशत मामले सुलझा जिए गए थे। तथा इन मामलों में 41 फीसदी चुराई गई सम्पति बरामद भी कर ली गई है, जो तुलनात्मक रूप से विगत वर्ष इसी अवधि से क़रीब 26 फीसदी अधिक है । उन्होंने कहा कि जिला पुलिस का असमाजिक तत्वों, चोरों तथा नशा कारोबारियों के विरूद्ध अभियान लगातार जारी है ।

यह भी पढ़ें 👉  ये क्या ….वाराणसी में नामांकन फार्म खरीदने को कतार, कॉमेडियन श्याम रंगीला को भी नहीं मिला फार्म, चुनाव आयोग से गुहार

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *