हिमाचल…धर्म क्षेत्रे : श्रीखंड यात्रा के लिए पहले दिन 26 महिलाओं समेत 647 यात्री हुए रवाना
आनी (कुल्लू) । श्रीखंड यात्रा हर-हर महादेव के जयघोष के साथ सोमवार को शुरू हुई। 18,570 फीट की ऊंचाई पर स्थित महादेव के दर्शन के लिए पहले दिन 26 महिलाओं समेत 647 यात्रियों का पहला जत्था आनी के विधायक किशोरी लाल ने हरी झंडी दिखाकर बेस कैंप सिंहगाड़ से रवाना किया।
26 श्रद्धालुओं ने ऑनलाइन, जबकि 621 ने ऑफलाइन पंजीकरण करवाया था। पंजीकरण और फिटनेस चेकअप के बाद ही श्रद्धालुओं को यात्रा पर जाने की अनुमति दी गई। पहले जत्थे में हिमाचल प्रदेश के अलावा उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, चंडीगढ़, दिल्ली समेत अन्य राज्याें के श्रद्धालु शामिल थ्रे।
निरमंड के एसडीएम मनमोहन सिंह ने बताया कि पहले दिन निकले श्रद्धालु दूसरे बेस कैंप थाचडू में रात्रि विश्राम कर सकेंगे, जो सिंहगाड़ से करीब 11 किलोमीटर ऊपर है।
हिमाचल..कोरोना: 244 लोग संक्रमित, कुल्लू में बुजुर्ग ने तोड़ा दम
तेजी से चलने वाले श्रद्धालु तीसरे बेस कैंप कुनशा तक भी पहुंच सकते हैं। उल्लेखनीय है कि यात्रा के लिए 32 किलोमीटर की पैदल कठिन चढ़ाई चढ़ने में दो दिन लगते हैं। प्रशासन की देखरेख में हो रही 14 दिवसीय यात्रा को पांच बेस कैंप में बांटा गया है।
सभी बेस कैंप में स्वास्थ्य और रेस्क्यू दलों को तैनात किया गया है। यात्रा के पहले दिन मौसम मिलाजुला रहा। बेस कैंप सिंहगाड़ में पंजीकरण प्रतिदिन शाम 5:00 बजे तक जारी रहेगा।