अल्मोड़ा…सब्जी के कैरेटों में छिपाकर रामपुर ले जाया जा रहा 69 किलो गांजा बरामद, दो गिरफ्तार

अल्मोड़ा। जनपद में गांजा तस्करी के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं। सब्जी की क्रेटों में गांजा छिपाकर तस्करी कर रहे शातिर दो तस्करों को सल्ट पुलिस और एसओजी की टीम ने दबोच लिया। क्रेटों से पुलिस ने 69.025 किलो गांजा बरामद किया।

दोनों को गिरफ्तार कर उसके खिलाफ एनडीपीएस एक्ट में मुकदमा दर्ज कर लिया है। शुक्रवार को एसओजी और सल्ट पुलिस ने क्षेत्र के पेसिया बैंड के पास चेकिंग अभियान चलाया था। इस दौरान पिकअप वाहन यूपी 22 एटी -8604 को रोका गया। तलाशी लेने पर आरोपियों के कब्जे से सब्जी के क्रेट में छिपाकर रखी 69.025 किलो गांजा बरामद की गई।

बरामद गांजे की कीमत करीब 10 लाख 35 हजार 375 रुपये आंकी गई। मौके पर पुलिस ने छत्रपाल सिह (24) और सौरभ सिंह ठाकुर (24) पुत्र स्व. मनोज ठाकुर, निवासी सैंटाखेड़ा टांडा बादली जिला रामपुर को गिरफ्तार किया। एनडीपीएस एक्ट में दोनों को गिरफ्तार किया गया।

साथ ही तस्करी में प्रयुक्त वाहन को सीज किया गया। एसओजी प्रभारी सुनील धानिक ने बताया कि दोनों आरोपी गांजे को सल्ट के आसपास के गांवों से एकत्र कर सब्जी की क्रेटों के नीचे छिपाकर रामपुर की ओर ले जा रहे थे। टीम में थानाध्यक्ष सल्ट अजेंद्र प्रसाद, कांस्टेबल संजू कुमार, भूपेंद्र पाल, मनमोहन सिंह रहे।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड ब्रेकिंग : नोएडा से ऋषिकेश घूमने आए युवा पर्यटकों के ग्रुप में से तीन लोग गंगा में बहे, एक युवती को बचाया, युवक- युवती लापता

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *