सोलन ब्रेकिंग : कोई ढो रहा था शराब, कोई घर से ही चला रहा शराब का धंधा, 210 बोतलों के साथ 8 अंदर

सोलन। मार्च माह के अंतिम दिन सस्ती शराब की जमाखोरी करने में लगे कई लोगों को सोलन पुलिस ने अलग -अलग गिरफ्तार किया है। उनके हवाले से कुल 210 बोतलें बरामद की गई है। शराब के अवैध व्यापार के आरोप में कुल आठ लोगों को गिरफ्तार किया गया है।

पहली घटना में कंडाघाट थाने में दर्ज शिकायत के अनुसार निर्वाचन आयोग की एफएसटी एसी—53 टीम के प्रभारी रवि राम ने पुलिस को तहरीर देते हुए बताया कि उनके साथ टीम में पुलिसकर्मी भी हैं। डियुटी के दौरान वे अपनी गाड़ी से डुमैहर चौक पर पहुंचे। लगभग पौने चार बजे उनकी टीम आने जाने वाली गाड़ियों की पड़ताल कर रही थी। इसी दौरान सुबाथू की तरफ से आई कार को एचपी 64-9157 को रुकवा कर उनकी टीम ने तलाशी ली। गाड़ी से दो पेटी संतरा मार्का देसी शराब बरामद हुई। गाड़ी में बैठे चालक अमित कुमार तथा दूसरा व्यक्ति कृष्ण लामा को अवैध शराब ढोने में गिरफ्तार कर लिया गया है।


दूसरी घटना में सपरून पुलिस चौकी की टीम चौकी प्रभारी चौकी के नेतृत्व में गश्त के दौरान दोहरी दीवार के पास कांग्रेस भवन के नजदीक तैनात थी। इसी दौरान नालागढ़ के गलोट क्षेत्र के कोला गांव निवासी राज पाल एक प्लास्टिक के बोरे को लाता दिखाईपड़ा।उसकी तलाशी लेने पर संतरा मार्का देसी शराब की दो पेटियां बरामद हुई। उसे भी पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया।

यह भी पढ़ें 👉  बद्दी न्यूज : बद्दी को नगर निगम बनाने पर नपा की विशेष बैठक में चर्चा

तीसरी घटना में आज परवाणू थाना पुलिस की टीम थाना प्रभारी के नेतृत्व में गश्त पर निकली थी। सुबह करीब साढ़े दस बजे भोजनगर से जोहड़जी की ओर गाड़ी कार एचपी 14सी5744 आई। जिसे पुलिस टीम की सहायता से सड़क किनारे रोक कर उसकी तलाशी ली गई। तो उसमें इंपीरियल बल्यू नामक अंग्रजी शराब की तीन पेटियां बरामद हुई। कार में बैठे तीनों लोगों बोहली निवासी इंद्रजीत,उसके भाई मदन और यहीं के सुनील कुमार को अवैध याराब के साथ गिरफ्तार कर लिया गया।

यह भी पढ़ें 👉  सावधान : सोलन में चिकित्सकों के फर्जी प्रिस्क्रिप्शन के सहारे भी हो सकती है प्रतिबंधित दवाओं की खरीददारी

चौथी घटना में चौकी सुबाथु की टीम प्रभारी चौकी के नेतृत्व में गश्त के दौरान कैंचीमोड़ में मौजूद थी। इसी बीच कुठाड़ को जाने वाली सड़क पर एक व्यक्ति कन्धे पर प्लास्टिक बोरा लेकर जाता दिखा। उसकी तलाशी लेने पर बोरे के अंदर से एक पेटी देसी शराब की संतरा मार्का एक दर्जन बोतलें मिली। इस मामले में खाल्टू निवासी अमर को गिरफ्तार किया गया।

पांचवीं घटना में कल पुलिस चौकी डगशाई की पुलिस टीम प्रभारी चौकी के नेतृत्व में गश्त के दौरान ग्रीन हिल्स गेट गैस्ट हाउस के पास मौजूद थी। इस बीच टीम को सूचना मिली कि वहां रहने वाला सुनील कुमार अपने मकान से याराब की खरीद फरोख्त का धंधा करता है। पुलिस ने सुनील कुमार के घर पर छापा मारा तो वहां 120 बोतलें संतरा मार्का देसी शराब मार्का संतरा नं0 1 की 120 बोतलें बरामद हुई।सुनील को भी पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *