सोलन…हिमाचल में 9 लाख किसानों को16 किस्‍तों में मिले 2880 करोड़, मोदी ने भ्रष्टाचार का किया सफाया :गुप्‍ता

सोलन। शिमला संसदीय क्षेत्र के भाजपा प्रवक्‍ता शैलेंद्र गुप्‍ता ने आरोप लगाते हुए कहा कि जनता की जेब काटकर खुद की जेबें भरने वाली पार्टी कोई और नहीं बल्कि कांग्रेस ही है। सार्वजनिक मंचों पर कांग्रेस के नेता यह कहकर लोगों को गुमराह करते हैं कि भाजपा पैसों के दम पर चुनाव लड़ रही है। वोटरों को पैसे का प्रलोभन दिया जाता है। लेकिन यह कोरा झूठ है।

गुप्ता के अनुसार भाजपा भ्रष्‍टाचार मिटाकर विकास के लिए प्रतिबद्ध है। विकास केवल साधन संपन्‍न लोगों का नहीं, बल्कि आम जरूरतमंद नागरिकों का, जिनके जीवन में पाई पाई बहुमूल्‍य है और वो व्‍यक्ति अंतिम पायदान पर बैठा है। इसका जीता जागता उदाहरण प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की किसान सम्‍मान निधि है। केवल हिमाचल में ही 16 किस्तें किसानों तक पहुंच चुकी हैं। यानी 2880 करोड़ रुपया बांटा जा चुका है।

उन्होंने बताया कि करीब नौ लाख किसान इस योजना से लाभांवित हुए हैं। यह पीएम नरेंद्र मोदी की ही सकारात्‍मक सोच है कि डीबीटी से किसानों को सीधा उनके खाते में पैसे मिले हैं। कांग्रेस की भ्रष्‍टाचार से लिप्‍त व्‍यवस्‍था नहीं। जिसपर पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी खुद चिंता व्‍यक्‍त करते थे। सार्वजनिक मंच पर कहते थे कि यदि 1 रुपया दिल्ली से भेजो तो मात्र 15 पैसे लाभ लेने वाले को मिलते हैं । आप खुद सोच लीजिए कांग्रेस की सरकार उस समय स्वयं स्वीकार करती थी कि भ्रष्‍टाचार हर स्तर पर हैं। जिसे रोकने में कांग्रेस नाकाम रही। लेकिन भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने विकास का पैसा अंतिम पायदान पर बैठे उस लाभार्थी तक पहुंचा, जिस तक पहुंचना चाहिए था।

यह भी पढ़ें 👉  हिमाचल की झीलों पर प्रवासी पक्षियों की आमद शुरू, पशुपालन विभाग बर्ड फ्लू को लेकर अलर्ट मोड में

गुप्ता ने कहा कि आज बड़े स्तर पर भ्रष्टाचार पर लगाम लगी है और जिस किसानों को गरीब जनता को प्रधानमंत्री की योजनाओं का सीधा लाभ हो रहा है। अब गौर करें यदि कांग्रेस शासित प्रदेश के फार्मूले से किसानों को लाभ बांटा जाता तो यह 2880 करोड़ की जगह मात्र 435 करोड़ होता। इसलिए जनता भ्रष्‍ट सोच वाली स्‍वार्थी सरकार को इस बार आइना दिखाए और विधानसभा उपचुनावों और लोकसभा चुनावों में रिकार्ड जीत दिलवाए। ताकि लाभार्थियों के हक का पैसा भविष्‍य में ही अंतिम पायदान तक बैठे व्‍यक्ति तक पहुंचे।

यह भी पढ़ें 👉  सोलन ब्रेकिंग : चोरों ने उड़ाई आलू, प्याज की बोरी और रेडीमेड कपड़ों के कार्टन, सीसीटीवी ने पकड़ाए दोनों सगे भाई

आमने—सामने …सुरेश कश्यप ने अब तक क्या किया वह तो बताएं तो सही भाजपाई: शिवकुमार

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *