काशीपुर ब्रेकिंग : एक दिन पहले लापता हुए फूल विक्रेता का शव खुले मैदान में मिला
काशीपुर। गायत्री मंदिर मोहल्ला लहोरियान निवासी एक फूल विक्रेता का शव संदिग्ध हालत में गंगे बाबा रोड स्थित एक खाली प्लॉट में पड़ा मिला। पुलिस ने शव का पंचनामा करके पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। शरीर पर चोटों के निशान से मामला हत्या का प्रतीत हो रहा है लेकिन पुलिस को इस मामले में कुछ भी कहने से पहले शरीर पर चोट के निशान होने के कारण हत्या की आशंका जताई जा रही है। पुलिस ने पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद स्थिति स्पष्ट करने की बात कही है।
गायत्री मंदिर मोहल्ला लहोरियान निवासी 60 वर्षीय तुलसीराम गायत्री मंदिर के बाहर फूल बेचने का काम करता था। वह गुरुवार सुबह वह घर से किसी कार्य के लिए बाहर जाने की बात कह कर निकला, लेकिन शाम तक वापस घर नहीं पहुंचा तो स्वजनों ने उसकी तलाश शुरू की। इस बीच आज सुबह उसका शव गंगे बाबा रोड स्थित देसी शराब की दुकान के पास एक खाली प्लॉट में पड़ा मिला। सूचना पर सीओ अक्षय प्रहलाद कोंडे, इंस्पेक्टर कोतवाली जीबी जोशी, कटोराताल चौकी इंचार्ज ओम प्रकाश, बांसफोडान चौकी इंचार्ज रविंद्र बिष्ट सहित तमाम पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे। पुलिस ने शव को पंचनामा करवाया और पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
सीओ अक्षय प्रहलाद कोंडे ने बताया कि यह मौत संदिग्ध अवस्था में लग रही है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा जा रहा है। मृतक के बड़े बेटे की चार साल पहले रामनगर के छोई में हुए हादसे में मौत हो गई थी। तुलसीराम इस समय विवाहित बेटी डॉली और 24 वर्षीय बेटे रोहित कुमार के साथ रहता था।
बागेश्वर ब्रेकिंग : गजब/ एक ही दिन में जनपद में कोरोना से मरने वालों का आंकड़ा 49 से 56 पहुंचा,कोई नहीं बता रहा कैसे हुआ यह