ब्रेकिंग अल्मोड़ा : गगास नदी के तल में फंसा युवक का शव आज सुबह मिला, चट्टान पर गिरने से शरीर पर मिले चोट के निशान

द्वाराहाट। गगास नदी में डूबे युवक का शव बरामद कर लिया गया है। रात करीब एक बजे तक एसडीआरएफ और दमकल विभाग के गोताखोरों ने नदी में उसकी तलाश लेकिन उन्हें सफलता नहीं मिली, आज सुबह फिर से युवक की तलाश में गोताखोरों ने अभियान छेड़ा। इस बीच नदी में बना एक चेकडैम तोड़ा गया इससे पानी का बहाव घटना स्थल पर कुछ कम हो गया। इसके बाद भंवर में नदी के तल से शव को बाहर निकाला गया। नदी में कूदने पर गहरे में चट्टान से टकराने की वजह से उसके शरीर पर चोट भी लगी दिखाई पड़ रही है।
आपको बता दें कि विकासखंड के बख्तल कुलसीवी गांव के कुछ युवक बीते गुरुवार को पांडवखोली घूमने गए थे। वापसी में बगवालीपोखर में खरेठीखाव में नहाने के लिए रुक गए। कुंदन सिंह (27) पुत्र भूपाल सिंह अपने एक दोस्त के साथ नदी के तेज बहाव की ओर चले गए। बताया गया कि एक जगह पर पानी कछ ऊंचाई से नीचे गिर रहा था कुंदन के एक दोस्त ने यहां से छलांग लगाई फिर तैरकर आगे जाकर बाहर निकल गया। उनकी इस प्रकिया का उनके बाकी दोस्त सामने से वीडियो बना रहे थे। तभी कुंदन जलप्रपात के ठीक नीचे वहां कूद गया जहां भंवर था और पत्थर भी थे। एक पल के लिए वह ऊपर आया लेकिन तैरने के बजाय असहाय डूबता देख उसके साथियों ने शोर मचाकर और लोगों को बुलाया।
शाम करीब सात बजे कुछ फोटो वायरल हुए। गगास में युवक के डूबने की खबर फैली तो एसओ अजयलाल साह विभागीय गोताखोरों को लेकर घटनास्थल पर पहुंचे। देर शाम तक कुंदन का पता नहीं लग सका। एसडीएम आरके पांडे भी पहुंचे। रात्रि करीब साढ़े नौ बजे अल्मोड़ा से फायर ब्रिगेड व एसडीआरएफ के गोताखोर पहुंचे। गहरे में तलाश तेज की गई। एक किमा दूर तक सर्च अभियान चला। नदी का जलस्तर कम करने के लिए चैकडैम तोड़ा गया। फिर भी सफलता न मिलने पर मध्यरात्रि बाद एक बजे तलाश बंद कर दी गई। शुक्रवार सुबह दोबारा सर्च अभियान शुरू हुआ। एक और चैकडैम तोड़ने पर नदी में पानी कम हुआ तो सवा आठ बजे तल पर पत्थरों के बीच कुंदन का शव बरामद कर लिया गया।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड ब्रेकिंग : अवैध खनन के गोरखधंधे में लिप्‍त खनन निदेशक पैट्रिक निलंबित

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *