ब्लैक फंगस इन उत्तराखंड : तीन नए मरीज पहुंचे, 6 हुए डिस्चार्ज, कोई मौत नहीं
देहरादून। ब्लैक फंगस के आज प्रदेश में केवल तीन मामले ही सामने आए वे भी एम्स ऋशिकेश में पहुंचे और तीन में से दो बाहरी राज्यों से हैं। इससे भी ज्यादा राहत देने वाली खबर यह है कि आज ब्लैंक फंगस की वजह से किसी भी घर का चिराग नहीं बुझा। आज 6 मरीजों को डिस्चार्ज किया गया। ये सारे एम्स ऋषिकेश से ही डिस्चार्ज हुए।
इस तरह प्रदेश में अब तक ब्लैक फंगस महामारी के 486 मरीज चिकित्सालयों में भर्ती कराए गए हैं। इनमें से 231 बाहरी प्रदेशों से हैं। महामारी अब तक 90 लोगों की जान जा चुकी हैं और 76 मरीज स्वास्थ्य लाभ के बाद चिकित्सालयों से घर भेजे जा चुके हैं।
इस सूची में जानें प्रदेश के अलग अलग चिकित्सालयों का हाल…