लालकुआं न्यूज : नगीना कालोनी बचाओ संघर्ष समिति का शिष्ट मंडल मिला एसडीएम से, पुलिस के रेलवे को सहयोग पर उठे सवाल, विस्थापन की मांग

लालकुआं। आज नगीना कालोनी बचाओ संघर्ष समिति के शिष्टमंडल ने लालकुआ तहसील पहुंच कर उपजिलाधिकारी मनीष कुमार सिंह से मुलाकात करते हुए रेलवे प्रशासन द्वारा की गई कार्यवाही के बाद उत्पन्न हुई समस्या उनके सामने रखी। जिसमे एसडीएम ने पुलिस-प्रशासन को साथ लेकर रेलवे प्रशासन की कार्यवाही मे सहयोग करने पर नाराजगी व्यक्त करते हुए कोतवाली के वरिष्ठ उपनिरीक्षक रोहताश सागर से भविष्य में बिना किसी निर्देश के रेलवे कार्यवाही मे सहयोग न करने के निर्देश दिये। जिससे की नगर के लॉ एंड ऑर्डर को कायम किया जा सके।
ब्रेकिंग उत्तराखंड : खत्म हुई ग्रीष्मकालीन छुट्टियां, कल से खुलेंगे आन लाइन स्कूल

वहीं क्षेत्रवासियो ने विस्थापन की मांग करते हुए कही पुर्नवास कराये जाने का आग्रह किया। जिसके बाद उपजिलाधिकारी ने बिना जिला प्रशासन के जांच किये रेलवे प्रशासन की नोटिस कार्यवाही को गलत बताया। वहीं कल रेलवे प्रशासन को अपना पक्ष रखने को कहा है। बैठक के दौरान पूर्व चेयरमैन पवन चौहान ने कहा कि लोकसभा सांसद अजय भट्ट के द्वारा डीआरएम से दूरभाष पर वार्ता की गई है। साथ जिसमे कोरोनाकाल मे रेलवे की कार्यवाही करने पर नाराजगी व्यक्त की गई है। सरकार पूरी तरह से नगीना कॉलोनीवासियो के साथ है।
बागेश्वर ब्रेकिंग : भौ अब भौ नहीं रहा लुटेरा हो गया, लूट के 24 घंटों के भीतर पुलिस ने दबोच लिये दोनों लुटेरे

बिन्दु गुप्ता ने कहा कि आये दिन रेलवे प्रशासन नगीना कालोनी में आकर कभी नोटिस चश्पा कर देता है तो कभी खाली करने का फरमान सुना देता है। जिससे नगीना कालोनी के लोग भयभीत हो जाते हैं। उन्होंने उपजिलाधिकारी मनीष कुमार सिंह के समक्ष कालोनीवासियों के विस्थापन की माँग उठाई।
साप्ताहिक कॉलम : डेयरी उद्योग शुरू करने से पूर्व ध्यान देने योग्य जरूरी बातें

इस दौरान नगीना कॉलोनी बचाओ संघर्ष समिति अध्यक्ष चन्दन जोशी, सुनील खाँन, राजू, जीवन कबडवाल, हरीश नैनवाल, मनोज कुमार मोर्या, नारायण सिंह बिष्ट सहित कई क्षेत्रवासी मौजूद थे ।

आप अब हमारे साथ लगातार बने रह सकते हैं। नीचे दिए गए व्हाट्सअप लिंकों में से किसी को भी क्लिक करके हमारे व्हाट्सअप ग्रुप को ज्वाइन करें और लगातार अपने फोन पर पाएं सत्यमेव जयते.काम की खबरें
sj media haouse

यह भी पढ़ें 👉  बद्दी न्यूज : बद्दी को नगर निगम बनाने पर नपा की विशेष बैठक में चर्चा

sj media house 1

Sj media himachal

Sj media hoouse 20

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *