बागेश्वर ब्रेकिंग : भौ अब भौ नहीं रहा लुटेरा हो गया, लूट के 24 घंटों के भीतर पुलिस ने दबोच लिये दोनों लुटेरे

बागेश्वर। कोतवाली पुलिस ने सोमवार को चौक बाजार में सरेराह एक व्यक्ति के कंधे पर टंगा बैग जबरदस्ती खोल कर बस में रखे गए 19000 रूपये व कपड़े लूटने वाले दो युवकों को घटना के 24 घंटे के भीतर गिरफ्तार कर लिया है।
बागेश्वर के एसपी अमित श्रीवास्तव ने बताया के मंगलवार को यानी 28 जून को ओली निवासी ईश्वरी प्रसाद ने कोतवाली में आकर तहरीर दी थी कि चौक बाजार में बॉबी टेलर की दुकान के सामने दो युवकों ने उसके कंधे पर टांगे बैग को जबरदस्ती खोला और उसमें से रखे 19000 रूपये व कपड़े व दो जोड़ी सैंडल लूट लिए। इन रूपयो को ईश्वरी प्रसाद बैंक से निकाल कर लाया था। इस तहरीर के आधार पर पुलिस ने कोतवाली में मुकदमा दर्ज किया और एसपी अमित श्रीवास्तव ने कोतवाल डीआर वर्मा के नेतृत्व में एक टीम गठित कर लुटेरों की गिरफ्तारी के लिए दिशा निर्देश दिए।

जांच में पुलिस के सामने आया के लुटेरों में से एक युवक दिव्यांशु दफौटी ऊर्फ हिमांशु नुमाइश खेत का रहने वाला है जबकि दूसरा युवक हिमांशु खेतवाल ऊर्फ साहिल ऊर्फ भौ आरे में पेट्रोल पंप के पास रहता है।
पुलिस की टीम ने अब युवकों की तलाश शुरू की। मंगलवार को पुलिस ने 24 वर्षीय दिव्यांशु ऊर्फ हिमांशु दफौटी को मंडलसेरा स्थित आर्मी कैंटीन के पास पीपल चौक वाले रास्ते से दोपहर बाद सवा तीन बजे गिरफ्तार कर लिया। उसके कब्जे से पुलिस को लूट के 7500 रूपये ईश्वरी प्रसाद का आधार कार्ड और बैग में से लूटे गए एक टी-शर्ट एक कैपरी और एक जोड़ी सैंडल बरामद किए गए। इसके बाद पुलिस ने 21 वर्षीय हिमांशु खेतवाल उर्फ भौ को कल 3:30 बजे नीलेश्वर तिराहा से गिरफ्तार कर लिया उसके कब्जे से पुलिस को 7000 नकद, एक टी-शर्ट एक कैपरी और एक जोड़ी सैंडल बरामद हुए हैं।
पुलिस की टीम में कोतवाल डीआर वर्मा, उप निरीक्षक खुशवंत सिंह, लोकेश सिंह रावत, भूपेंद्र सिंह मेहता, कांस्टेबल संतोष राठौर, अशोक पवार, प्रकाश चंद्र, तारा भाकुनी, मनोज देवड़ी, योगेश कुमार और सुनील कुमार शामिल थे।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी ब्रेकिंग : युवक की संदिग्ध हालात में मौत

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *