निरमंड न्यूज :वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला की एनएसएस यूनिट ने लगाए औषधीय पौधे

कृष शर्मा
निरमंड
। राजमाता शांति देवी आदर्श वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला निरमंड के एनएसएस यूनिट द्वारा आज विद्यालय परिसर में विभिन्न तरह के औषधीय पौधे का रोपण किया गया।

जिसमें इकाई के स्वयंसेवी व विद्यालय के स्टाफ ने भी हिस्सा लिया। विद्यालय के एनएसएस कार्यक्रम अधिकारी रवि शर्मा और संध्या शर्मा ने बताया कि शिक्षा निदेशालय शिमला के आदेशानुसार विद्यालय की एनएसएस यूनिट के स्वयंसेवियों ने कोविड 19 प्रोटोकॉल के द्वारा आज विद्यालय परिसर में एलोवेरा अश्वगंधा ,तुलसी तथा अन्य औषधीय पौधों का रोपण किया ।


बद्दी न्यूज : पट्टा नदी में शनिवार को 11 बजे होगा पूर्व मुख्यमंत्री का अस्थि विसर्जन, पूर्व विधायक दून ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के साथ अस्थियां लेने पहुंचे शिमला

बाकी स्वयं सेवियों को अपने घर के आस पास औषधीय पौधे लगाने को कहा गया। इस पौधारोपण में एनएसएस के स्वयं सेवियों के अलावा विद्यालय के अध्यापकों ने भी हिस्सा लिया। उधर विद्यालय के प्रधानाचार्य योगराज ठाकुर ने बताया कि हमें मात्र पौधे ही लगाने नहीं चाहिए, बल्कि उनका संरक्षण भी करना चाहिए।
बद्दी ब्रेकिंग : कूड़ा उठाने गए सफाई कर्मियों को ढेर से सुनाई पड़ी बच्चे के रोने की आवाज, नजदीक जाकर देखा तो छलक उठीं आखें, थैले में रखकर फेंकी गई थी नवजात बच्ची

उन्होंने विद्यालय के एनएसएस यूनिट के प्रयासों की सराहना की। बाद में बच्चों को अल्पाहार भी वितरित किया गया । इस अवसर पर जगदीश शर्मा,अमृत शर्मा, धर्मेंद्र शर्मा,अरुण शर्मा,अतुल शर्मा सहित अनेक अध्यापक मौजूद थे ।

यह भी पढ़ें 👉  हिमाचल न्यूज : शीतलकालीन अवकाश स्कूलों की एनुअल एक्जाम डेटशीट जारी, 10 दिसंबर से शुरू होंगी परीक्षाएं

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *