जी रह्यां-जागी रह्यां: लालकुआं के डौली वन विभाग ने बांटे फलदार पौधे, विधायक दुम्का ने कहा पर्यावरण शुद्ध बनाना भी हमारा कर्तब्य

लालकुआं। हरियाली को संजोय रखने के लिये उत्तराखण्ड में मनाये जाने वाले लोक पर्व हरेला के उपललक्ष्य में डोली रेंज के नर्सरी में हरेला महोत्सव मनाया गया। जिसमें सभी अतिथियों और गणमान्य नागरिकों को फलदार पौधे वितरित किए गए ।


कार्यक्रम मे मुख्य अतिथि पहुंचे क्षेत्रीय विधायक नवीन चंद्र दुम्का ने हरियाली के प्रतीक लोक पर्व हरेला की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि पर्यावरण को बचाए रखने के लिए पौधे लगाए जाना अति आवश्यक है।

विभाग के डोली रेंज के द्वारा किए गए कार्यक्रम की सराहना करते हुए अनार, अमरूद, जामुन आदि के पौधे वितरित करते हुए उन्होंने कहा कि पौधों को घरों में लगाए जाने के बाद हरियाली के साथ-साथ पर्यावरण में शुद्ध वातावरण बनाया जा सकता है। इसके लिए हर किसी को आगे आकर पौधे लगाने चाहिए ।

यह भी पढ़ें 👉  देहरादून ब्रेकिंग : ​नामी शिक्षण संस्थान से बीकाम कर रही लेसाथो निवासी छात्रा से सूडान के छात्र ने किया दुष्कर्म


इस दौरान डॉली रेंज के वन क्षेत्राधिकारी अनिल जोशी, डिप्टी रेंजर लक्ष्मण सिंह मेवाड़ी, आदर्श प्रेस क्लब अध्यक्ष बी सी भट्ट, प्रकाश जोशी, दीप जोशी, शानू, उमेश पन्त, मुन्ना अंसारी, एयरपोर्ट अथॉरिटी के सलाहकार सदस्य हेमंत नरूला, भाजपा मंडल महामंत्री राजकुमार सेतिया भाजपा नेता इस्तकार अंसारी, जमील अंसारी, युवा मोर्चा मंडल अध्यक्ष बॉबी सम्मल आदि वन कर्मचारी मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *