कोरोना अपडेट : अल्मोड़ा, चमोली में कोई नया संक्रमित नहीं, 11 जिलों में कुल 39 नए मरीज मिले, एक की मौत, 32 की घर वापसी
देहरादून। दुनिया भर में कोरोना की तीसरी लहर के खतरे के बीच फिलहाल उत्तराखंड में महामारी के लक्षणों पर लगाम लगी है। आज प्रदेश में 39 नए केस सामने आए। जबकि 32 लोगों उपचार के बाद घर भेजा गया। एक मरीज की मृत्यु भी हुई।
इस प्रकार राज्य में इस संक्रमण से पीड़ित मरीजों का आंकड़ा 341401 हो गया है। अभी भी 698 लोग इस संक्रमण से अपना इलाज करा रहे हैं। आज अल्मोड़ा और चमोली में कोई नया कोरोना संक्रमित सामने नहीं आया। एम्स ऋषिकेश में एक व्यक्ति ने दम भी तोड़ा।
स्वास्थ्य बुलेटिन के अनुसार आज बागेश्वर व चंपावत में दो— दो, देहरादून में आठ, हरिद्वार व रूद्रप्रयाग में 6—में 6, नैनीताल में पांच, पौड़ी, टिहरी, व उत्तरकाशी में एक— एक, पिथौरागढ़ में तीन तथा उधम सिंह नगर में 4 लोग कोरोना संक्रमित मिले।