ब्रेकिंग न्यूज : छुट्टी पर आए तीन फौजी निकले थे कार से सैर को, नहर में जा गिरी कार, एक की मौत,दूसरा लापता, तीसरा लोगों ने बाहर निकाला

पटियाला। पटियाला-नाभा रोड पर मंगलवार बाद दोपहर एक सेंट्रो कार संतुलन बिगड़ने के कारण नहर में जा गिरी। हादसे में कार सवार तीन सैनिकोें में एक की मौत हो गई, जबकि दूसरा पानी के तेज बहाव में बह गया। तीसरे को वहां राहगीरों ने बामुश्किल नहहर से बाहर निकाला।


मामले के जांच कर रहे सिविल लाइन थाने के के एएसआई बलराज सिंह ने बताया कि जगमीत सिंह (32) निवासी नदामपुर जिला संगरूर, कमलजीत सिंह (30) निवासी देवीगढ़ जिला पटियाला और मनप्रीत सिंह निवासी पटियाला तीनों सैनिक हैं। तीनों करीब 10 दिन पहले छुट्टी पर अपने—अपने घर आए थे। 27 अगस्त को तीनों को वापस जाना था। 


मंगलवार को सफेद रंग की सेंट्रो कार में सवार होकर तीनों फौजी संगरूर के भवानीगढ़ की तरफ जा रहे थे। पटियाला के गांव सिद्धूवाल के नजदीक भाखड़ा नहर की पटरी कच्ची व गड्ढे होने के कारण चालक जगमीत सिंह ने कार से अपना संतुलन खो दिया और कार जाकर नहर में गिर गई।


गिरते ही कार का पिछला दरवाजा खुलने के कारण कमलजीत सिंह तो बाहर निकल आया, जिसे वहां से गुजर रहे राहगीरों ने पगड़ी फेंककर बाहर निकाला लेकिन कार चला रहे जगमीत सिंह की डूबने से मौत हो गई, वहीं मनप्रीत सिंह पानी के तेज बहाव में बह गया। सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची और क्रेन की मदद से कार को नहर से बाहर निकाला गया। साथ ही गोताखोरों की मदद से मृतक फौजी जगमीत सिंह का शव भी बाहर निकाला गया, जबकि मनप्रीत सिंह की नहर में तलाश जारी थी।

यह भी पढ़ें 👉  ब्रेकिंग न्यूज़: सीट पर बैठे-बैठ ही कुचल गए दो के सिर, लटकते रहे धड़, आठ की मौत

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *