लालकुआं ब्रेकिंग : घटना लालकुआं में, खुलासा हल्द्वानी में क्यों, इस सवाल को लेकर आईजी से मिले पत्रकार
नैनीताल। लालकुआं के पत्रकारों ने आईजी कुमाऊं अजय रौतेला से मिलकर लालकुआं की आपराधिक वारदातों का खुलासा हल्द्वानी में किए जाने की नई परंपरा का विरोध किया। उन्होंने कहा कि पहले ऐसा नहीं होता था लेकिन पिछले कुछ समय से पुलिस अधिकारियों ने इस नई परंपरा को शुरू कर दिया है।
ज्ञापन में लिखा है कि वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रीति प्रियदर्शिनी के नैनीताल जनपद की कमान संभालने के बाद से ही लालकुआं में घटित कई बड़ी घटनाओं का खुलासा हल्द्वानी मे किया जा रहा है। जिससें लालकुआं विधानसभा क्षेत्र के पत्रकारों के द्वारा खुलासे से सम्बंधित कई खबरें प्रभावित हो रही है। जैसे कि 18 जुलाई को लालकुआं में होटल में महिला की हत्या के सन्दर्भ में आज मामले का खुलासा हल्द्वानी स्थित पुलिस बहुउद्देश्य भवन में किया गया है।
यही नहीं पूर्व मे पत्रकारों द्वारा लालकुआं मे घटित घटनाओं का लालकुआं में ही किये जाने की मांग की गई थी। जिसमें आगे से बड़ी घटनाओं का लालकुआँ मे ही खुलासा किये जाने का आश्वासन एसएसपी द्वारा दिया गया था, लेकिन इसके बाद भी लालकुआं की घटनाओं का खुलासा हल्द्वानी में किये जाने से आक्रोशित आधा दर्जन पत्रकारों का शिष्टमंडल आज पुलिस उपमहानिरीक्षक कुमाऊँ परिक्षेत्र अजय रोतेला से मिला और अपनी समस्याएं उनके सम्मुख रखते हुए ज्ञापन सौपा। वहीं पुलिस के रवेये पर नाराजगी व्यक्त की जिसके बाद रौतेला ने उचित कार्यवाही का आश्वासन दिया गया है ।
ज्ञापन देने वालों मे वरिष्ठ पत्रकार उमेश सिंह राणा, शेलेंद्र कुमार सिंह, मुकेश कुमार, सचिन गुप्ता, चन्द्र मोहन जोशी मौजूद थे ।