मौसम…मौसम : 48 घंटों से लगी बारिश की झड़ी ने सुनसान किए बाजार, आने वाले तीन दिन नहीं बदलेगा मौसम का मिजाज

हल्द्वानी। पिछले 48 घंटों से हो रही बारिश ने अब शहरी इलाकों में जनजीवन प्रभावित करना शुरू कर दिया है। बाजार सुबह आठ बजे से रात नौ बजे तक खुले तो सही लेकिन बारिश की वजह से वहां की चहल पहल कम हो गई। उधर सीएम पुष्कर धामी ने अफसरों को कहा है कि मौसम का मिजाज बिगड़ रहा है और अधिकारियों को किसी भी आपात परिस्थितियों से निपटने के लिए तैयसार रहना चाहिए।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी ब्रेकिंग : हीरानगर प्रगति मार्केट में सेक्स रैकेट का खुलासा, गिरोह की सरगना व दलाल समेत पांच गिरफ्तार

उन्होंने कहा कि अफसरों को अपने मोबाइल फोन 24 घंटे आन रखने चाहिए। दूसरी ओर पहाड़ों पर लगातार सड़कें बंद होने की खबरें आ रही है। नदियों का जल स्तर पहाड़ों पर बढ़ रह है तो तराई और भाबर में उनसे बाढ़ का खतरा बढ़ता जा रहा है। मौसम विभाग का अनुमान है कि आने वाले तीन दिन तक मौसम के मिजाज में कोई परिवर्तन नहीं होने वाला। यानी 23 जुलाई तक प्रदेश में मौसम लगभग यही बना रहेगा। ऐसे में लगातार हो रही बारिश से पहाड़ों की मिट्टी गीली होकर पहाड़ दरकने की घटनाएं बढ़ सकती है।

तराई और भाबर के शहर भी अनवरत रिमझिम से पानी पानी हो गए हैं। जुलाई महीने के पहले पखवाड़े में न के बराबर बारिश और असहनीय गर्मी झेल चुके इन इलाकों में अब बारिश के कारण तापमान तो कम हुआ है लेकिन वातावरण की नमी लोगों को परेशानी में डाल रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *