ब्रेकिंग मोटाहल्दू : भगवानपुर दुर्गादत्त गांव में नहर की सुरक्षा दीवार ध्वस्त, विद्युत पोल मकान पर गिरा, बेकाबू पानी से खेत-घरों को खतरा

मोटाहल्दू। लगातार पिछले 72 घंटे से हो रही तेज बारिश ने पहाड़ों के बाद अब मैदानी क्षेत्रों में भी असर दिखाना शुरू कर दिया है। अब से कुछ देर पहले ग्राम सभा जयपुर खीमा मोटाहल्दू के भगवानपुर दुर्गादत्त गांव में जमरानी नहर की सुरक्षा दीवार पानी के बहाव में बह गई।

जिससे नहर के किनारे लगा विद्युत का पोल भी पानी के बहाव में बहकर एक मकान के ऊपर गिर गया, जिससे एक बड़ा हादसा होते-होते टल गया। वहीं इस वजह से आसपास के पूरे क्षेत्र की विद्युत व्यवस्था भी बाधित हो गई है।

जमरानी नहर की सुरक्षा दीवार ढह जाने से नहर के तेज बहाव ने आसपास के लोगों की मुसीबतें बढ़ा दी हैं, पानी के बहाव से लगातार भू कटाव हो रहा है, जिससे नहर किनारे बने मकानों में खतरा मंडराने लगा है अगर जल्द से जल्द नहर के पानी का डायवर्जन नहीं किया गया आसपास बने मकान भी इसकी चपेट में आ सकते हैं। फिलहाल विद्युत विभाग के कर्मचारी मौके पर पहुंच चुके हैं और क्षतिग्रस्त विद्युत पोल की लाइन को काटा जा रहा है।

यह भी पढ़ें 👉  ब्रेकिंग न्यूज : लारेंस बिश्नोई गैंग ने मांगी यूट्यूबर सौरव जोशी से दो करोड़ की फिरौती!, रकम न देने और पुलिस को बताने पर जान से मारने की धमकी

इधर ग्राम सभा जयपुर खीमा की ग्राम प्रधान सीमा पाठक ने सिंचाई विभाग के अधिकारियों व विद्युत विभाग के अधिकारियों को उक्त घटनाक्रम से अवगत करा दिया है। उन्होंने जल्द से नहर की दीवार टूटने से हो रहे भू कटाव को रोकने के लिए उचित व्यवस्था करने के लिए कहा है।

यह भी पढ़ें 👉  ​शिमला न्यूज : ठियोग के रईघाट में बकरियों पर झुंड में घुसा दी कार, चार बकरों की मौत, 11 घायल, केस दर्ज

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *