बाढ़ का कहर : शमशान में मचान के ऊपर हुआ महिला का अंमित संस्कार, बेटों ने नाव में बैठकर की अंतिम परिक्रमा

दरभंगा। जिले के कुशेश्वरस्थान के महिसाैत गांव में बाढ़ और बारिश के बीच चिता जलाने के लिए शवदाह के लिए श्मशान घाट में मचान बनाना पड़ा। इस पर उसकी चिता सजाई गई। अंतिम परिक्रमा के लिए भी महिला के बेटों ने नाव का सहारा लिया।


जानकारी के मुताबिक, गांव में शिवनी यादव की लंबी बीमारी के बाद मौत हो गई थी। श्मशान घाट में पानी भरा हुआ था। ऐसे में पहले तो शव जलाने के लिए किसी दूसरी जगह की खोज की गई, लेकिन पूरा गांव ही गांव बाढ़ के पानी से घिरा हुआ था। इसके बाद गांव के लोगों ने श्मशान घाट में ही अंतिम संस्कार करने का फैसला किया।

हल्द्वानी न्यूज : फ़िल्म बाबा नीब करौरी महाराज का प्रथम पोस्टर कैंचीधाम में रिलीज

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी ब्रेकिंग : हीरानगर प्रगति मार्केट में सेक्स रैकेट का खुलासा, गिरोह की सरगना व दलाल समेत पांच गिरफ्तार


पानी में डूबे श्मशान में बांस का मचान बनाया गया। मचान के ऊपर आग जलाने के लिए घर में अनाज रखने के लिए इस्तेमाल की जाने वाली मिट्टी की बड़ी कोठी रखी गई। मिट्टी से बनी इस कोठी में शिवनी का शव रखकर उसकी चिता सजाई गई। गांव के लोगों की मदद से नाव के जरिए ही शव की अंतिम परिक्रमा की गई। इसके बाद शिवनी के बेटे रामप्रताप ने पिता को मुखाग्नि दी।

यह भी पढ़ें 👉  सोलन न्यूज : नौणी विश्वविद्यालय में पीपीपी मोड के तहत एग्री इन्क्यूबेशन सेंटर हुआ शुरू

काशीपुर ब्रेकिंग : निकाह के पांच दिन बाद ही उतर गया इश्क का बुखार, प्रेमिका से बनाई बीवी, फिर पिटाई के बाद कह दिया तलाक …तलाक… तलाक


गांव में शव जलाने तक के लिए जमीन न मिलने की इस घटना को सरकारी अफसर सामान्य मानते हैं। कुशेश्वरस्थान पूर्व के सीओ त्रिवेणी प्रसाद इस घटना की जानकारी न होने की बात कहते हैं, लेकिन वे बेहद गैर जिम्मेदारी से यह जोड़ना नहीं भूले कि बाढ़ की परिस्थिति में हम कर भी क्या सकते हैं?

यह भी पढ़ें 👉  ब्रेकिंग न्यूज : लारेंस बिश्नोई गैंग ने मांगी यूट्यूबर सौरव जोशी से दो करोड़ की फिरौती!, रकम न देने और पुलिस को बताने पर जान से मारने की धमकी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *