नालागढ न्यूज : हिमाचल परिवहन मजदूर संघ की राज्य स्तरीय बैठक में कई निर्णय
नालागढ। हिमाचल परिवहन मजदूर संघ संचालन समिति की महत्वपूर्ण बैठक नालागढ़ में संचालन समिति के अध्यक्ष राजन वर्मा की अध्यक्षता में संपन्न हुई ! जिसमें संघ के प्रदेश अध्यक्ष शंकर सिंह ठाकुर विशेष रूप से उपस्थित रहे !
संचालन समिति ने एचआरटीसी के वर्तमान परिदृश्य पर गहरी चिंता व्यक्त करते हुए कहा कि लंबे अंतराल से खामोश और हाशिए पर पड़े कुछ कर्मचारियों ने एक बार फिर अपने को चर्चा में लाने के लिए पिछले दिनों बिना किसी नोटिस और मांग पत्र के राजनीतिक दलों के नेताओं को मंच पर बुलाकर उनके इशारों व सहारे से गैर कानूनी तरीके से हड़ताल करवा डाली ! एचआरटीसी में अनुशासनहीनता कि इस पराकाष्ठा से प्रदेश की जनता को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ा है ! समिति ने अपनी आपात बैठक में मांग की है की इस हड़ताल की उच्च स्तरीय जांच कर 1 सप्ताह के भीतर संलिप्त कर्मचारियों पर कठोर कार्रवाई की जाए अन्यथा संघ मुख्य कार्यालय शिमला के सामने 18 अगस्त 2021 को विशाल प्रदर्शन के साथ सब को बेनकाब करेगा ! समिति ने कहा कि एचआरटीसी में परिवहन मजदूर संघ आज भी संख्या बल और गुणवत्ता में नंबर एक पर है ! नवगठित संयुक्त समन्वय समिति सिर्फ स्वार्थी और अवसरवादी कुछ कर्मचारियों का गिरोह है ! जिन्होंने 2016 के आंदोलन में अपने निजी स्वार्थों के लिए परिवहन कर्मचारियों से विश्वासघात कर पूर्व परिवहन मंत्री जीएस बाली को 10 -10 रुपए के स्टांप पेपर पर लिखित माफीनामें दिए थे ! समिति ने निगम प्रबंधन को इन्हें मुंह न लगाने की सलाह दी है !
संचालन समिति ने धूमल सरकार में परिवहन कर्मचारियों के साथ 18 जून 2012 को प्रदेश सचिवालय में हुए लिखित समझौते को लागू कर संघ के मांग पत्र पर कार्रवाई करने की मांग की है ! जिससे सभी कर्मचारियों की समस्याओं का निपटारा हो सके ! उन्होंने सभी कर्मचारियों के लिए पुरानी पेंशन बहाल करने की मांग की है !
संचालन समिति ने एचआरटीसी को रोडवेज में कन्वर्ट करने के लिए 2012 में प्रधान सचिव परिवहन की अध्यक्षता में गठित हाई पावर कमेटी की बैठक तुरंत बुलाने की मांग की है जिसकी बैठक पिछले 8 वर्षों से राजनीतिक कारणों से नहीं हो रही है !
समिति ने परिवहन कर्मचारियों के रात्रि भत्ते और ओवरटाइम में करोड़ों के फर्जीवाड़े की पूरे प्रदेश में जांच की मांग करते हुए कहा कि अभी यह इंक्वायरी सिर्फ तीन ही डिपो में पूरी हुई है जिसमें हर डिपो में लाखों के फर्जीवाड़े सामने आए हैं !
संचालन समिति ने परिवहन कर्मचारियों को आह्वान करते हुए कहा कि वे स्वार्थी और अवसरवादी लोगों के झांसे में न आए इसके लिए संघ पूरे प्रदेश में जन जागरण अभियान शुरू कर 22 सितंबर में शिमला में विशाल सम्मेलन आयोजित करेगा !
संचालन समिति की बैठक में श्री शंकर सिंह ठाकुर, राजन वर्मा, सरवन कुमार शर्मा, रणजीत चौहान, रजनीश वालिया, राकेश कुमार, मनजीत सिंह बनियाल, सुरजीत सिंह, भूपेंद्र ठाकुर, संदीप शर्मा, गुरचरण सिंह, कुलवंत ठाकुर, रामलोक, राजकुमार, प्रमोद कुमार, तिलक राज उपस्थित रहे !