काशीपुर न्यूज : आशाओं का आंदोलन जारी, पक्की नौकरी, पूरा वेतन और सामाजिक सम्मान लिए बिला आंदोलन से पीछे नहीं हटेंगी
काशीपुर। दो अगस्त से शुरू हुई आशा वर्करों की अनिश्चितकालीन हड़ताल आज भी जारी रही। आंदोलनरत आशाओं ने साफ किया है कि जब तक उन्हें सरकारी कर्मचारी का दर्जा देने, न्यूनतम वेतनमान 21 हजार करने समेत 12 सूत्रीय मांगपत्र को पूरा नहीं किया जाता, तब तक आंदोलन जारी रहेगा। आंदोलन ऐक्टू से संबद्ध उत्तराखण्ड आशा हेल्थ वर्कर्स यूनियन के बैनर तले चल रहा है। यूनियन का कहना है कि आशा वर्कर्स के आंदोलन से बौखलाकर सरकार आशाओं की एकता को तोड़ने की कोशिश कर रही है।
बेतालघाट न्यूज : सिमलखा के दुर्गा मंदिर में अनुष्ठान की तैयारियां जोरों पर, 10 अगस्त को होगा विशाल भंडारा
आशाओं की एक ही मांग है, पक्की नौकरी, पूरा वेतन और सामाजिक सम्मान। इसके लिए हर स्तर पर आंदोलन किया जाएगा। कार्यकर्ताओं ने कहा कि हम गर्मी-जाड़ा-बरसात, हर मौसम में अपनी सुरक्षा की परवाह किये बिना सभी सरकारी योजनाओं को पालन करना सुनिश्चित कर रहे हैं। कोरोना के समय जब सब लोग घरों में कैद थे तब आशाओं ने उनकी बढ़चढ़ कर मदद की। होना तो यह चाहिए था कि आशाओं को इसका श्रेय देते हुए मासिक वेतन दिया जाना चाहिए था, लेकिन इसके बजाय सरकार की उदासीनता और गलत नीतियों के चलते आशाओं को हड़ताल पर जाने के लिए मजबूर होना पड़ा।
ब्रेकिंग उत्तराखंड : एसडीआरएफ का जवान यूरोप महाद्वीप की सबसे ऊंची चोटी माउंट एलब्रुस को फतह करने को रवाना
आशा नेताओं ने कहा कि महिला विरोधी सरकार है, लेकिन आशाओं का शोषण अब बर्दाश्त नहीं किया जाएगा, आशा वर्कर्स एकजुट होकर संघर्ष के बल पर अपना अधिकार हासिल करके रहेंगी। इस अवसर पर यूनियन अध्यक्षा स्नेहता लता चौहान, उमा चौहान, मधु शर्मा, उषा प्रजापति, द्रोपदी, गुड्डन, सोनी शर्मा, सुधा शर्मा, सोनिया, चित्रा चौहान, कुसुमपाल व कमलेश सैनी आदि तमाम आशा वर्कर्स थीं।