ब्रेकिंग उत्तराखंड : बहू, उसके भाई-बाप व यूपी पुलिस के दरोगा के उत्पीड़न से तंग बुजुर्ग ने फांसी पर लटक कर दे दी जान

रूद्रपुर। बाजपुर के एक उद्योग में कार्यरत एक बुजुर्ग कर्मचारी ने अपनी ही पुत्रवधू, उसके मायके वालों और मुरादाबाद पुलिस के एक दरोगा के उत्पीड़ने से तंग आकर अपने कमरे में फांसी लगाकर अपनी जान दे दी। मामला कल शाम का है। पुलिस ने अब मृतक की पत्नी की तहरीर पर मृतक की पुत्रवधू, उसके भाई, पिता और मुरादाबाद के मझोला थाने के एक सब इंस्पेक्टर के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है।

ब्रेकिंग उत्तराखंड : औसत के मामले में उत्तराखंड में कोरोना से आगे हैं ब्लैक फंगस, आज भी दो नए मरीज मिले, दो की गई जान


मिली जानकारी के मुताबिक मुरादाबाद के मझोला थाने के अंतरगत आने वाले खुशालपुर गांव निवासी पिंकी शर्मा के पति योगेश शर्मा बाजपुर की पालीप्लैक्स कंपनी में काम करते थे। वह उद्योग के अंदर बने आवासीय मकान में रहा करते थे। कल शाम को पड़ोसियों ने पिंकी को फोन पर सूचना दी कि उसके पति ने आत्महत्या कर ली है। इस पर पिंकी कल रात ही बाजपुर पहुंची। उधर पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करवा कर आज परिजनों के हवाले कर दिया। अंतिम संस्कार निपटा कर आज दोपहर पिंकी ने बाजपुर पुलिस को अपनी ही पुत्रवधू पूजा, उसके भाई रिंकू और पिता नत्थूराम के अलावा मझोला पुलिस थाने के तहत आने वाली पुलिस चौकी के सब इंस्पेक्टर नागेंद्र के खिलाफ तहरीर सौंपी।

यह भी पढ़ें 👉  अल्मोड़ा न्यूज : तोली में अंबा पेन्ट्स एण्ड वार्निंश उद्योग में लगी आग, दमकल विभाग को करनी पड़ी भारी मशक्कत

ब्रेकिंग उत्तराखंड : श्रावणी अमावस्या का प्रसाद चढ़ाने गया गुमानीवाला का युवक गंगा में बहा


पिंकी का कहना था कि उसकी पुत्रवधू ने कुछ समय पहले उसके परिवार पर दहेज उत्पीड़न, मारपीट व छेड़छाड़ का झूठा मुकदमा दर्ज कराया था। इसके बाद से ही खुलाशपुर चौकी के दरोगा नागेंद्र उनसे मामले से नाम हटाने के लिए अस्सी हजार रूपये ऐंठ चुका था। वह लगातार और पैसे देने की बात कर रहा था। पै।से न मिलने पर वह उन्हें जेल भेजने की धमकियां दे रहा था।

कोरोना अपडेट : आज उत्तराखंड में आए 18 नए रोगी, 46 ने की घर वापसी और कोई मौत नहीं,इन तीन जिलों में एक भी मरीज नहीं मिला

यह भी पढ़ें 👉  देहरादून ब्रेकिंग : ​नामी शिक्षण संस्थान से बीकाम कर रही लेसाथो निवासी छात्रा से सूडान के छात्र ने किया दुष्कर्म


इन परिस्थितियों से तंग आकर योगेश शर्मा ने कल अपनी जान दे दी। पुलिस ने आईपीसी की धारा 306 के तहत दरोगा समेत पांच लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *