ब्रेकिंग उत्तराखंड : औसत के मामले में उत्तराखंड में कोरोना से आगे हैं ब्लैक फंगस, आज भी दो नए मरीज मिले, दो की गई जान

देहरादून। प्रदेश में कोरोना की रफ्तार भले ही धीमी हुई है। उसकी मारक क्षमता भी पिछले कई दिनों से ठहरी हुई है लेकिन ब्लैक फंगस धीमी ही सही लेकिन एक चाल से लगातार आगे बढ़ रहा है। आज प्रदेश के एम्स चिकित्सालय ऋषिकेश में दो नए मरीज पहुंचे तो यहीं दो ब्लैक फंगस के रोगियों ने दम भी तोड़ा।


अभी तक अकेले एम्स में ब्लैक फंगस के 396 मरीज भर्ती हो चुके हैं। जिनमें से 94 की जान जा चुकी है। 185 लोग स्वास्थ्य लाभ कर वापस भी लौट चुके हैं। प्रदेश के सभी चिकित्सालयों की बात की जाए तो पूरे प्रदेश में आज तक ब्लैक फंगस महामारी के 570 रोगी सामने आ चुके हैं। इनमें से 128 की मौत हो चुकी है। 247 स्वास्थ्य लाभ के बाद घरों का लौट चुके हैं। मरने वालों में से 68 बाहरी राज्यों के थे।

कोरोना अपडेट : आज उत्तराखंड में आए 18 नए रोगी, 46 ने की घर वापसी और कोई मौत नहीं,इन तीन जिलों में एक भी मरीज नहीं मिला


आज भी ब्लैक फंगस के जो दो नए मरीज मिले हैं उनमें से एक बाहरी प्रदेश का ही है। इसी तरह आज इस महामारी से दम तोड़ने वाला एक मरीज भी बाहरी प्रदेश का था। देखें पूरे प्रदेश में इस समय ब्लैक फंगस के कितने रोगी चिकित्सालयों में करा रहे हैं इलाज।

यह भी पढ़ें 👉  हिमाचल: नालागढ़ के एक चंगर क्षेत्र के अभिपुर गांव में भीषण अग्निकांड, खेतों में लगी आग बुझाते बुजुर्ग की जिंदा जलकर मौत

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *