हल्द्वानी ब्रेकिंग : हल्द्वानी जेल में बंदी की मौत के मामले में सुप्रीम कोर्ट पहुंची सरकार, आज होगी सुनवाई, हाईकोर्ट के आदेशों को दी है चुनौती
हल्द्वानी। हल्द्वानी उप जेल में बंदी की मौत के मामले में हाईकोर्ट की सख्त आदेशों को प्रदेश सरकार सर्वोच्च अदालत में जा पहुंची है। इस मामले में आज सुनवाई होगी।
हल्द्वानी उपकारागार में बंदी की मौत के आरोप उपकारागार के बंदीरक्षकों पर ही लगे थे। मृतक प्रवेश कुमार की पत्नी ने इस मामले में हाईकोर्ट में केस में पुलिस द्वारा मुकदमा तक न लिखे जाने की शिकायत की थी।
इस पर हाईकोर्ट ने प्रवेश कुमार की मौत के मामले की जांच सीबीआई को सौंपनपे, एसएसपी नैनीताल व सीओ के स्थानांतरण के आदेश जारी करने के लिए सरकार को निर्देश दिए थे। हाईकोर्ट के आदेशों को प्रदेश सरकार ने सुप्रीमकोर्ट में चुनौती दी थी। जिसपर आज सुनवाई होनी है। मामले की आज जस्टिस अब्दुल नजीर, जस्टिस कृष्ण मुरारी की डबल बेंच में सुनवाई होगी।