खुशखबरी: 18 अगस्त से 9 से 12वीं कक्षा के विद्यार्थियों के लिए खुल जाएंगे हल्द्वानी के निजी स्कूलों कक्षाओं के दरवाजे

हल्द्वानी। सब कुछ ठीक रहा तो आगामी 18 अगस्त से हल्द्वानी और आसपास के सभी प्राइवेट स्कूलों की 9 से कक्षा 12 तक की कक्षाओं के दरवाजे विद्यार्थियों के लिए खुल जाएंगे। पब्लिक स्कूल एसोसिएशन की आज ऑनलाइन बैठक में सर्वसम्मति से 18 अगस्त से स्कूल खोलने का निर्णय लिया गया है।


पब्लिक स्कूल एसोसिएशन के अध्यक्ष कैलाश भगत ने बताया कि सभी स्कूल एसोसिएशन के पदाधिकारियों की ऑनलाइन बैठक सर्वसम्मति से 18 अगस्त से स्कूलों की बड़ी कक्षाएं खोलने का निर्णय लिया गया। इस दौरान स्कूलों में कोविड-19 के सभी नियमों का पालन कराया जाएगा ।

ब्रेकिंग उत्तराखंड : बहू, उसके भाई—बाप व यूपी पुलिस के दरोगा के उत्पीड़न से तंग बुजुर्ग ने फांसी पर लटक कर दे दी जान


उन्होंने बताया कि बच्चों के स्कूल पहुंचने पर थर्मल स्क्रीनिंग के साथ सोशल डिस्टेंसिंग का पालन किया जाएगा। इसके अलावा मास्क और सैनिटाइजेशन अनिवार्य रहेगा। स्कूल खुलने के बाद सभी छात्र-छात्राओं से शिक्षण शुल्क के अलावा अन्य शुल्क भी लिए जाएंगे। फिलहाल छोटी कक्षाओं का संचालन अभी नहीं किया जाएगा। इस पर बाद में निर्णय लिया जाएगा।

यह भी पढ़ें 👉  ब्रेकिंग उत्तराखंड : किसान आंदोलन से हिमाचल, राजस्थान,यूपी, बिहार, दिल्ली, प. बंगाल व पंजाब राज्यों की ट्रेनें प्रभावित

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *