नालागढ़ न्यूज : बीबीएनडीए में स्वचछता सप्ताह शुरू, सीईओ ने स्वच्छता वाहनों को दिखाई हरी झंडी

नालागढ़। हिमाचल प्रदेश सरकार के दिशा निर्देशानुसार बीबीएनडीए द्वारा 9 से 15 अगस्त तक मनाए जा रहे स्वच्छता अभियान का शुभारंभ बीबीएनडीए की मुख्य कार्यकारी अधिकारी रिचा वर्मा द्वारा किया गया। इस अवसर पर उन्होंने स्वच्छता अभियान से जुड़े वाहनों तथा कर्मचारियों को हरी झंडी दिखाकर इस विशेष मुहिम के लिए रवाना किया।
उन्होंने उपस्थित सभी अधिकारियों को कर्मचारियों को पर्यावरण संरक्षण के विषय में शपथ भी दिलवाई। उन्होंने बताया कि संपूर्ण बीबीएन क्षेत्र में अगले 1 सप्ताह तक स्वच्छता अभियान चलाया जा रहा है जिसके तहत विभिन्न क्षेत्रों में न केवल साफ सफाई से संबंधित कार्यक्रमों एवं गतिविधियों का आयोजन किया जाएगा अपितु क्षेत्रवासियों को विभिन्न माध्यमों से स्वच्छता के महत्व बारे जागरूक भी किया जाएगा।

यह भी पढ़ें 👉  सोलन और बिलासपुर ने पुलिस ने मिलकर पकड़ा कुत्तों को पुलिस के पीछे छोड़ने वाला चिट्टा तस्कर, गौशाला में छिपा बैठा मिला

मुख्य कार्यकारी अधिकारी ने समाज के सभी वर्गों से अपील की कि न केवल किसी विशेष अवसर पर बल्कि सदैव अपने आसपास के वातावरण को स्वच्छ व सुंदर बनाने में अपना योगदान दें।

नालागढ़ न्यूज : सब डिवीजन में शुरू हुआ स्वच्छता सप्ताह, एसडीएम ने मिनी सचिवालय से किया आगाज

उन्होंने क्षेत्रवासियों का आह्वान किया कि वे प्लास्टिक का न्यूनतम उपयोग करने का प्रण लें। उन्होंने जेबीआर कंपनी के अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे क्षेत्र में गीला व सूखा कचरा अलग-अलग उठवाना सुनिश्चित करें तथा उसे वैज्ञानिक तरीके से कूड़ा संयंत्र में निष्पादित करवाएं। डॉक्टर रिचा वर्मा ने हिमाचल प्रदेश प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे प्लास्टिक की प्रतिबंधित वस्तुओं का उपयोग करने वाले व्यक्तियों पर नियमानुसार सख्त कार्रवाई करें।

यह भी पढ़ें 👉  सोलन न्यूज : बंद कमरे का ताला तोड़कर सवा तीन लाख मूल्य से अधिक का सामान चुराने में छत्तीसगढ़ व सिरमौर के तीन युवक गिरफ्तार


इस अवसर पर बीबीएनडीए के संयुक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी नरेंद्र कुमार, अधिशासी अभियंता सत पाल, सहायक अभियंता दिग्विजय, तहसीलदार बद्दी मुकेश शर्मा प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के अधिकारियों केलावा जेबीआर कंपनी के अधिकारी व कर्मचारी भी उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *