ब्रेकिंग हिमाचल : हरिद्वार से किन्नौर के मोरंग जा रही बस पर गिरी चट्टान, कितने हताहत अभी पता नहीं
किन्नौर । हिमाचल प्रदेश के किन्नौर जिले के निगुलसेरी नेशनल हाईवे-5 पर चील जंगल केएचआरटीसी बस के ऊपर चट्टान से मलबा आ गिरा। हादसे में बस पूरी तरह मलबे के नीचे दब गई है। फिलहाल बस में 40 सवारियां होने की बात सामने आ रही है। राहत एवं बचाव कार्य तेज कर दिए गए हैं।
बताया जा रहा है कि किन्नौर जिले में मोरंग हरिद्वार रूट की यह बस है। समचार लिखे जाने तक यह बताने की स्थिति में नहीं है कि हादसे में कितने लोग हताहत हुए हैं।
आपको स्मरण होगा कि किन्नौर जिले में ही कि 25 जुलाई 2021 को किन्नौर जिले के बटसेरी में सांगला-छितकुल मार्ग पर पहाड़ी से दरकी चट्टानों की चपेट में एक पर्यटक वाहन आ गया था। हादसे में टेंपो ट्रैवलर में सवार नौ पर्यटकों की मौत हो गई थी। हादसा इतना भयानक था कि वाहन को चट्टानों ने हवा में ही उड़ा दिया था और 600 मीटर नीचे बास्पा नदी के किनारे दूसरी सड़क पर जा गिरा था।