मोटाहल्दू न्यूज : स्वतंत्रता दिवस पर लगा जयपुर खीमा में निशुल्क नेत्र जांच शिविर
मोटाहल्दू। देश के स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर आई क्यू सुपरस्पेशलिटी आई हॉस्पिटल, हल्द्वानी ने ग्राम पंचायत जयपुरखीमा के प्राथमिक विद्यालय में निशुल्क नेत्र जांच शिविर का आयोजन किया।
भारत के प्रधानमंत्री द्वारा चलाई जा रही आयुष्मान भारत योजना के तहत ग्राम पंचायत जयपुर खीमा के प्राथमिक पाठशाला में 164 लोगों की आंखों की निशुल्क जांच की गई। इनमें से 46 लोगों में मोतियाबिंद के लक्षण पाए गए। इसके अलावा 18 लोगों में काला मोतियाबिंद भी डिटेक्ट किया गया। 70 लोगों को चश्मे के नंबर दिए गए और कंप्यूटर विजन सिंड्रोम के चश्में 30 लोगों को दिए गए।
आईक्यू अस्पताल के प्रबंधक नवीन चंद्र भट्ट ने बताया कि जो व्यक्ति मोतियाबिंद और काला मोतियाबिंद के मरीज हैं वह व्यक्ति आयुष्मान कार्ड से निशुल्क ऑपरेशन करा सकते हैं।
उक्त शिविर में आईक्यू अस्पताल की टीम में मोहित कुमार, जसवंत कुमार, अजय मसीही व सुरेश चंद्र शामिल थे। जयपुर खीमा की ग्राम प्रधान सीमा पाठक, उपप्रधान राकेश कबड्वाल, आनंद बिरखानी, वार्ड मेंबर उमेश बिरखानी,राहुल पाठक, गौरीशंकर व सामाजिक कार्यकर्ता कीर्ति पाठक आदि ने शिविर में सहयोग किया।