ब्रेकिंग उत्तराखंड : प्रदेश में 24 अगस्त तक बढ़ा कोविड कर्फ्यू, वर्तमान रियायतें रहेंगी जारी, वैक्सीन की दोनों डोज लगवा चुके बाहरी लोगों के लिए निगेटिव रिपोर्ट आवश्यक नहीं

देहरादून। सरकार ने उत्तराखंड में फिलहाल दी जा रही रियायतों के साथ कोविड कर्फ्यू को एक सप्ताह और यानि 24 अगस्त तक बढ़ाने का फरमान जारी कर दिया है। वर्तमान कर्फ्यू की अविध कल सुबह 6 बजे समाप्त होने जा रही है।


अन्य राज्यों से आने वाले उन व्यक्तियों को कोरोना जांच की निगेटिव रिपोर्ट की अनिवार्यता से छूट दी गई है, जिन्होंने आने से 15 दिन पहले तक कोरोना वैक्सीन की दोनों डोज लगवा ली हों। जिनके पास कोविड वैक्सीनेशन का प्रमाणपत्र नहीं होगा, उनके लिए कोरोना जांच की निगेटिव रिपोर्ट अनिवार्य है।

नैनीताल ब्रेकिंग : होटल के कमरे में मिली महिला की लाश,पति फरार

यह भी पढ़ें 👉  देहरादून में मकान में चल रही थी अवैध शराब पार्टी, 40 युवक व 17 युवतियां गिरफ्तार, ब्रांडेड व इंपोटेड शराब की बोतलों का जखीरा भी मिला


कोविड कर्फ्यू में सरकार ने लगभग सभी क्षेत्रों में रियायत दी हैं। बाजार नियमित रूप से सुबह आठ से रात नौ बजे तक खुल रहे हैं। शापिंग माल, सिनेमाहाल, जिम आदि 50 प्रतिशत क्षमता के साथ खुल रहे हैं। खेलकूद, सामाजिक, राजनीतिक गतिविधियों की भी अनुमति दी गई है। सरकारी-गैरसरकारी कार्यालय पूर्ण क्षमता के साथ खुल रहे हैं। प्रदेश के भीतर आवागमन की छूट है।

यह भी पढ़ें 👉  केदारनाथ उपचुनाव : भाजपा की आशा ने जीता 5099 वोटों से मुकाबला

उत्तर प्रदेश ब्रेकिंग : अगले महीने से खुलेंगे यूपी के प्राइमरी स्कूल, 23 अगस्त से कक्षा 6 से 8 तक की क्लास आफ लाइन होंगी शुरू


वर्तमान में प्रदेश में नवीं से 12वीं तक की कक्षाओं का संचालन हो रहा है। औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान, पालिटेक्निक, महाविद्यालय, मेडिकल व नर्सिंग कालेज, इंजीनियरिंग कालेज, कृषि एवं प्रौद्योगिकी संस्थान, समस्त विश्वविद्यालय और अन्य सभी शैक्षिक संस्थान खोलने की अनुमति भी दी जा चुकी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *