फिर मुसीबत #रानीपोखरी : पुल ढहने के बाद जाखन नदी पर बना वैकल्पिक मार्ग भी बाढ़ में बहा

रानीपोखरी। जाखन नदी पर बने पुल के ढहने के बाद देहरादून और ऋषिकेश के बीच टूटे सड़क संपर्क को बहाल करने के लिए नदी पर बनाया गया वै​कल्पिक मार्ग आज रात फिर नदी की बाढ़ की भेंट चढ़ गया है।

कल रात 11 बजे से शुरू हुई बारिश ने नदी का जल स्तर ऐसा बढ़ाया कि यह वै​कल्पिक मार्ग पानी के साथ बह गया। इसी के साथ एक बार फिर से ऋषिकेश और देहरादून के बीच वाहनों की आवाजाही थम गई है। नदी में पानी का बहाव ज्यादा होने के कारण इस अब वाहनों को दोबारा से ऋषिकेश से वाया नेपाली फार्म देहरादून भेजना शुरू कर दिया गया।

कोरोना अपडेट #देहरादून: प्रदेश में 24 घंटों में 25 नए मरीज मिले, 35 ने जीती कोरोना से जंग, कोरोना से आज एक भी मौत नहीं

रानीपोखरी के ग्राम प्रधान सुधीर रतूड़ी ने बताया कि आज रात बारिश में यह वै​कल्पिक मार्ग पूरी तरह बह गया। अब नया मार्ग बनाने में कितने दिन लगेंगे कहा नहीं जा सकता। अलबत्ता नदी का बहाव कम होने के बाद ही यह काम शुरू हो सकेगा।

यह भी पढ़ें 👉  ब्रेकिंग उत्तराखंड : मसूरी के हाथीपांव के पास 500 मीटर गहरी खाई में गिरी हरियाणा के पर्यटकों की कार, तीनों की मौत

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *