बागेश्वर न्यूज : पूर्व विधायक फर्स्वाण 24 घंटे के उपवास पर बैठेंगे, 23 को सुबह 11 बजे जिलाधिकारी कार्यालय में शुरू होगा उपवास
बागेश्वर। चुनाव नजदीक आते ही बागेश्वर में कांग्रेस और भाजपा आमने सामने की जंग में आ डटे हैं। कपकोट के पूर्व विधायक ललित फर्स्वाण ने जिला प्रशासन व प्रदेश सरकार पर आंदोलित जिला पंचायत सदस्यों की उपेक्षा का आरोप लगाया है। उन्होंने आंदोलित सदस्यों की बात न सुनने पर अब 24 घंटे के उपवास रखने का ऐलान कर दिया है। वे 23 अगस्त की सुबह 11 बजे जिलाधिकारी कार्यालय में उपवास शुरू करेंगे और अगले दिन 11 बजे उनका उपवास समाप्त होगा। इस आशय का ज्ञापन उन्होंने जिलाधिकारी को सौंप दिया है। दूसरी ओर जिला पंचायत कार्यालय परिसर में नौ जिला पंचायत सदस्यों का धरना आज भी जारी रहा।
जिलाधिकारी को सौंपे ज्ञापन में फर्स्वाण का कहना है कि पिछले डेढ़ महीने निर्वाचित जिला पंचायत सदस्य आंदोलन की राह पर हैं। सत्ता की हनक में जिला पंचायत अध्यक्ष तथा सरकार के इशारे पर जिला प्रशासन उनकी सुनने को तैयार नहीं है। सरकार ने विकास कार्यों को गति देने के लिए कोई प्रयास नहीं किया है। इससे कपकोट विधानसभा का विकास ठप हो गया है। आधे आंदोलित सदस्य उन्हीं के विधानसभा क्षेत्र के हैं। उन्होंने खुद कई बार शासन-प्रशासन को मौखिक तथा शपतपत्र के साथ जानकारी दे दी है। निर्वाचित सदस्यों की बात नहीं सुना जाना लोकतंत्र के लिए गंभीर खतरा है। पूर्व विधायक ने निर्णय लिया कि अब वह इसके विरोध में 24 घंटे का उपवास रखेंगे। 23 को कार्यक्रम शुरू होगा।
दूसरी ओर, नौ जिला पंचायत सदस्यों का धरना सोमवार को भी जारी रहा। जिपं उपाध्यक्ष नवीन परिहार के नेतृत्व में चल रहे आंदोलन में वक्ताओं ने कहा कि जब तक बजट आवंटन में असमानता दूर नहीं होगी वह आंदोलन में डटे रहेंगे। सदस्यों द्वारा जो प्रस्ताव पास किए हैं उसी आधार पर बजट मिलना चाहिए। मनमर्जी किसी की भी नहीं चलने दी जाएगी। इस मौके पर हरीा ऐठानी, वंदना ऐठानी, सुरेश खेतवाल, इंद्रा परिहार, रूपा कोरंगा, पूर्जा आर्या, गोपा धपोला तथा रेखा देवी आदि मौजूद रहे।