शिमला न्यूज : सीपीआई एम नारकंडा का दूसरा सम्मेलन, विजय राज्टा चुने गए सचिव
कुमारसेन (शिमला)। भारत की कम्युनिस्ट पार्टी मार्क्सवादी लोकल कमेटी नारकण्डा का दूसरा सम्मेलन कुमारसैन में सम्पन्न हुआ। सम्मेलन ने आगामी तीन वर्षों के लिए 7 सदस्यीय कमेटी का गठन किया। कॉमरेड विजय राजटा को लोकल कमेटी का नया सचिव चुना गया। राकेश वर्मा, सुरेंदर, काकू राम, जसबीर, प्रीतम ,ओमप्रकाश निराला को कमेटी सदस्य चुना गया।
सम्मेलन में लगभग 37 प्रतिनिधि मौजूद रहे। पार्टी राज्य सचिवालय सदस्य राकेश सिंघा ने सम्मेलन का उद्धघाटन किया। जबकि जिला सचिवालय सदस्य राजेन्द्र चौहान ने इसका समापन किया। राज्य कमेटी सदस्य देवकी नंद जिला कमेटी सदस्य कुलदीप सिंह व रणजीत सम्मेलन में मौजूद रहे।
सम्मेलन में पिछले 3 वर्षों का लेखा जोखा सचिव द्वारा रखा गया, जिस पर सम्मेलन में विस्तारपूर्वक चर्चा करके अगले 3 साल की कुमारसैन में पार्टी के विस्तार के लिए कार्ययोजना तय की गई।
उत्तराखंड बिग ब्रेकिंग : ट्रेजरी में तैनात पुलिसकर्मी ने खुद को गोली से उड़ाया, मौत
नव निर्वाचित लोकल कमेटी सचिव विजय राजटा ने कहा है कि आगामी तीन वर्षों में नारकण्डा ब्लॉक में पार्टी का विस्तार किया जाएगा। जनता के मुद्दों पर जनांदोलन विकसित किया जाएगा। भविष्य में कुमारसैन व कोटगढ़ में जनता, मजदूर वर्ग, कर्मचारियों, महिलाओं, छात्रों व युवाओं के मुद्दों पर उन्हें लामबंद किया जाएगा। उन्होंने पार्टी प्रतिनिधियों से केंद्र की मोदी सरकार व प्रदेश की जयराम सरकार की जनविरोधी नीतियों के खिलाफ कमर कसने का आह्वान किया। उन्होंने किसान विरोधी तीन कृषि कानूनों,मजदूर विरोधी चार लेबर कोडों, बिजली विधेयक 2020 सार्वजनिक क्षेत्र के निजीकरण के खिलाफ, क्षेत्र में पानी, स्वास्थ्य, सड़क, स्कूल व बिजली की सुविधा,सार्वजनिक वितरण प्रणाली को मजबूत करने,हर व्यक्ति को कोरोना काल में दस किलो राशन,प्रति व्यक्ति 7500 रुपये की आर्थिक सहायता,ओल्ड पेंशन स्कीम, आउटसोर्स के लिए नीति बनाने, आंगनबाड़ी, मिड डे मील व आशा कर्मियों की मांगों पर पार्टी कार्यकर्ताओं से आंदोलन को तेज करने का आह्वान किया।