बागेश्वर न्यूज : साइबर सेल की सक्रियता से ठगी का शिकार हुए युवक को वापस मिली रकम, कहा- ‘धन्यवाद’

बागेश्वर। जिले ऑनलाइन ठगी के मामले लगातार बढ़ रहे हैं। इस के बाद लोगों में जागरूकता भी आने लगी है। ऐसे लोगों की साइबर सेल भी मदद कर रही है। ठगी के शिकार लोगों को उनके लाखों रुपए साइबर सेल वापस करवा रही है।


एसपी बागेश्वर अमित श्रीवास्तव ने भी साइबर क्राइम व ऑनलाइन धोखाधड़ी की बढ़ती घटनाओं को देखते हुए इन पर अंकुश लगाने के लिये त्वरित कार्रवाई के निर्देश दे रखे हैं। इससे बेहतर नतीजे देखने को मिल रहे हैं। साइबर टीम को साइबर क्राइम व ऑनलाइन धोखाधड़ी में अब तक काफ़ी सफलता मिल चुकी है।

बागेश्वर न्यूज : आबकारी विभाग ने बहाई पांच साल पुरानी लाखों रुपए की शराब

यह भी पढ़ें 👉  लेट नाइट उत्तराखंड : डोईवाला के पास सीएनजी ट्रक सड़क पर पलटा, गैस रिसाव पर दमकल टीमों ने संभाला मोर्चा


इस बार मामला कपकोट का है, कुछ दिन पहले कपकोट के रहने वाले जगदीश गढ़िया के खाते से 49,000 रूपये ऑनलाइन धोखाधड़ी से निकाल लिये गये। इस पर उन्होंने कपकोट थाने में तहरीर दी। मामला साइबर सेल के पास पहुंचा। इसमें साइबर सेल की टीम ने तत्काल बैंक अधिकारियों के माध्यम से ठगों के खातों को ब्लॉक कराया।

यह भी पढ़ें 👉  सोलन ब्रेकिंग : मर्चेंट नेवी में दुबई में भेजने के नाम पर थमा दिया 96 घंटे का बीजा, दुबई पहुंचा युवक तो पता चला ठगी का

काठगोदाम ब्रेकिंग : पुलिस ने लाखों की चरस के साथ मुक्तेश्वर और अल्मोड़ा निवासी तस्कर दबोचे

इससे ठग उस राशि का उपयोग नहीं कर पाए। आज उस राशि को जगदीश को रिफंड कर दिया गया। पैसे वापिस मिलने पर पीड़ित जगदीश ने पुलिस व साइबर सेल का आभार जताया है।जिले में ऑनलाइन धोखाधड़ी और ठगी के शिकार लोगों को राहत देने वाली साइबर सेल टीम में निरीक्षक राजेंद्र सिंह रावत,चंदन कोहली और इमरान खान आदि शामिल हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *